Amazon Daily Quiz Answers

31 दिसम्बर से पहले बैंक खाता और आधार नंबर जोड़े वरना बैंक खाता बंद हो जाएगा

Aadhaar and bank account linking mandatory: दोस्तों adhaar card को अपने बैंक के साथ link करना आवश्यक हुआ.आजके इस article में हम आपको यही बात बताने वाले है. बैंक खाते से आपका आधार कैसे जोड़ना है इसकी पूरी जानकारी देंगे ताकि आपको aadhaar and bank account link करने में आसानी हो.

Aadhaar and bank account linking mandatory

केंद्र सरकार ने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना mandatory कर दिया है. RBI याने की भारतीय रिजर्व बैंक ने भी सरकार के इस फैसले पर मुहर लगाते हुए कहा है की, बैंक ग्राहकों के पास पास 31 दिसंबर तक आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने का समय है.

अगर आप aadhaar and bank account link नहीं करते तो आपका खाता बैंक freeze हो जायेगा और आप अपने खाते में से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. आप कोई भी trancition नहीं कर पाएंगे.

आपके मन में सवाल आया होगा की बैंक खाता और आधार लिंक कैसे करे? तो आगे पढ़ते रहिएगा हम आपको सारी बाते बतानेवाले है.

How to link aadhar and bank account?

आधार को खाते से link करना है तो जाहिर सी बात है की आपके मने में “how to link aadhar and bank account online” ये सवाल तो जरुर आया होगा. लेकिन हम आपको बता दे की आप adhaar card के number को अपने bank account से online नहीं link कर सकते. ये process करने के लिए आपको बैंक में खुद ही जाना होगा.

Aadhar and bank account link करने के लिए बैंक में adhaar card की xerox लेकर जाना होगा और bank में आधार से खाता link करने का application देना होगा. बस आपका काम खत्म हो जायेगा. इसके बाद आपको सिर्फ aadhar and bank link status check करना है. वो कैसे करते है? हम आपको आगे बताते है.



ये भी पढ़ें:TOI Happy Times Quiz Answers 7 April – Win Lenskart Voucher & More

ये भी पढ़ें: Amazon Quiz Answers Today Win Gifts | Daily 8 to 12 Quiz

ये भी पढ़ें: Top 5 chinese mobile companies in india



How to check aadhar and bank link status?

अगर आप पहले ही याफिर अभी अभी बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक किया है, और आपको सिर्फ aadhar and bank link status पता करना है. तो ऐसे में आप घर बैठे ही बैंक खाता आधार से लिंक हुआ है कि नहीं, ये जान सकते हैं.

STEP 1: UIDAI AADHAR की official website https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा फिर सबसे नीचे Check Aadhaar & Bank Account Linking Status पर आपको click करना है, आप अगले page पर पहुँच जायेंगे.

STEP 2: अब आपको अपना आधार नंबर डालना है, उसके बाद नीचे दिया हुआ Code “Enter the Security Code”  box में enter करें. Code डालने के बाद Send OTP पर click करें.

STEP 3: जैसे ही आप Send OTP बटन पर click करेंगे आपके adhaar registered number पर OTP जायेगा. वो OTP आपको enter कर के login पर click करना है. उसके बाद screen पर आधार और बैंक खाता से link सम्बंधित जानकारी आपके सामनेआ जाएगी जैसे की Aadhar Number, Bank Linking Status, Bank Linking Date, Bank Name.

इस तरह से आप घर बैठे aadhar and bank link status जान सकते है.

हमने आपको ‘Aadhaar and bank account linking mandatory’ इस article में बताई हुई जानकारी के अलावा आपके मन और कुछ सवाल होगा तो coment box में हमें बताइए. आपकी सेवा में हम 24x 7 हाजिर है.

 

by Team Tophunt

Leave a Comment