Amazon Daily Quiz Answers

OnePlus 6 Specifications & Launch Date in India: Details Huye Leak

OnePlus 6 Specifications & Launch Date in India: Details Huye Leak: नमस्कार दोस्तों, oneplus 6 India में जल्द ही launch होनेवाला है लेकिन उससे पहले OnePlus 6 के Specifications & Price India में leak हुए है. आज के इस पोस्ट में Oneplus 6 Notch  Design, Display, price, RAM, Processor और launch date की सारी जानकारी आपको देनेवाले है. दोस्तों oneplus काफी मशहूर ब्रांड है और उनके पिछले smartphones काफी दमदार थे इसकी वजह से इस कंपनी के smartphones market में आने से पहले ही बड़ी लोकप्रियता पाते है. आपने कई blogs और news portals पर देखा होगा की OnePlus 6 की spacifications, Price और launch date leak हुयी है उसी leaks के बारे में  और Smartphones बनानेवाली कंपनीको leaks से फायदा होता है या नुकसान ये विस्तार से जानेंगे.

oneplus 6

OnePlus 6 Specifications,Price & Launch Date in India

दोस्तों सबसे पहले बात करते है oneplus six के design की, इस phone का design बाकी के पुराने oneplus के phones जैसा ही होगा और thickness oneplus 5T जैसा होगा. लेकिन आपको बता दे की जो screen होगी वो बिलकुल bezzal less होगी और इस oneplus 6 में iphone x जैसा notch भी दिया गया है. oneplus 6 के screen पर नजर डाले तो 6.2 इंच screen दी जाएगी. वाही उसका resolution 2280 x 1080P होगा और उसपर Corning Gorilla Glass 5 protection दिया हुआ होगा. oneplus 6 का काफी बड़ा display इस देखने को मिलनेवाला है.

Oneplus 6 की memory के बारे में बात करे तो एक मॉडल होगा 6GB RAM और दूसरा होगा 8GB RAM, इसीके साथ Storage के तीन अलग अलग चॉइसेस मिलेंगे. 6GB RAM और 64GB STORAGE, 8GB RAM और 128GB STORAGE, 8GB RAM और 256GB STORAGE, users इसे external micro sd card की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते है. कैमरा पर नजर डाले तो oneplus six में पीछे के साइड में dual camera setup होगा. पहला camera 20MP और दूसरा camera 16MP होगा उसके निचे dual LED flash उसके बाद Finger Print scanner होगा. Front camera 20 MP with AI से लेस होगा जो एक बेहतरीन selfies खीचेगा.

oneplus 6 में होगा most powerful latest processor which is Qualcomm Snapdragon 845 जो की एक बेहतरीन परफॉरमेंस प्रदान करेगा. 3450 mAh battery दी जाएगी जो आपको अच्छा बैकअप देगी. इस phone के UI में जो Gestures होगे वो काफी smooth और fast होंगे जैसे की iPhone x में देखने मिलते है. यह oneplus water और dust resistance IP68 certified होगा. Dashcharging support होने की वजह से 20-minute में इस phone की battery full charge होगी और ये पुरे दिन आराम से चलेगी. oneplus 6 में अलर्ट स्लाइडर राईट साइड को दिया है जबकि बाकीके पुराने phones में लेफ्ट साइड को था.

Oneplus के colors काफी attractive होंगे. वाइट, ब्लैक, गोल्ड, रेड के साथ अब इस नए phone में ब्लू कलर को भी शामिल किया है. Oneplus 5T का जैसे star warz special edition कंपनी ने निकला था उसी तरह से oneplus 6 में भी Avengers का war of infinity का भी एक special edition 256GB variant में मिलनेवाला है.

oneplus six के कीमत पर नजर डाले तो 6GB/64GB variant की कीमत तक़रीबन 34000 Rupees होगी वाही 8GB /128GB variant की कीमत 39,999 Rupees होगी और आखरी varient 8GB/256GB variant की कीमत 45,000 rupees होगी. oneplus का ये नया phone चाइना में 5 मई 2018 को launch होनेवाला है वही india में oneplus 6, 17 से 19 मई 2018 के बिच में launch होगा.

SmartPhone Specification & Design Leaks Kyu Hote Hai?

हम काफी बार सुनते है की Samsung phone leak हो गया, iPhone design leak हुआ तो ऐसा क्यों होता है आखिर SmartPhone Specification & Design Leaks Kyu Hote Hai?. क्या कंपनियां सावधानिया नहीं बरतती याफिर वो जानबूझकर अपने phone के leaks बाहर लाती है?, इसका जवाब अलग अलग हो सकता है क्यों की काफी smartphone leaks fake होते है, कभी कभी कंपनी के कर्मचारी से गलती से phone की जानकारी पब्लिक होती है और कभी कभी कंपनी जानबूझकर अपने phone के leaks करवाती है ताकि कोई दुसरे कंपनी का phone लेने की सोच रहा है तो वो specs और design देख कर उनका ही phone लेने का decide करे और उस phone का इन्तेजार करे.

Read Also:

BHIM APP OFFER: USERS KO MILEGA 750 RUPEES CASHBACK

Whatsapp Plus apk Download Kaise Kare – Whatsapp Plus 2018

MIUI 9.5 Update for Redmi note 5 Now Rolling Out in India

दोस्तों oneplus 6 के specification & Price देखकर यही लगता है की कंपनी काफी तगड़ा competition खड़ा करेगी और अपना दबदबा Android smartphone market में बनाए रखेगी. oneplus six के 6GB/64GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB इन variant की वजह से लोगो को अलग अलग प्राइस में अपने requirement के हिसाब से ये phone लेने का मौका मिलनेवाला है.

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको “OnePlus 6 Specifications & Launch Date in India: Details Huye Leak” ये पोस्ट हेल्पफुल लगी होगी. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर जरुर लिखे करे और youtube channel को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.

by Team Tophunt

Leave a Comment