Amazon Daily Quiz Answers

WhatsApp Live Location Sharing Launched in Hindi

WhatsApp का ” Live Location Sharing ” feature हुआ launch. अब एक user दुसरे user का Real-Time location देख पायेगा.

WhatsApp Live Location Sharing Launched in Hindi: Whatsapp दुनिया का सबसे लोकप्रिय messaging app है. क्योंकि समय के साथ इसमें बड़े बदलाव किए और नए features add किए गए है. हर बार नए बेहतरीन features add कर के whats App ने हमें surprise किया है. इसी तरह से इस बार ‘Live Location Sharing’ का नया feature add करके surprise किया है.

आज के “WhatsApp Live Location Sharing Launched in Hindi”  इस article में आपको नए feature के बारे में सारी बातें बताऊंगा और कैसे Live Location Sharing का इस्तेमाल करना है ये भी step-by-step बताऊंगा.

Share Live Location Feature क्या है?

यह feature का इसेमाल करके आप दोस्तोको, घरवालोंको खुद का Real-Time location भेज सकते है. जिससे आपके friends या फिर घरवालें आपको trace कर पाएंगे. ये feature तब ज्यादा useful होगा जब आप group में कई अनजान जगह पर घुमने गए और अपने group से भटक गए. इस feature के आधार पर अपने group के सदस्योंका currunt location आप trace कर पाएंगे और अपना live location सेंड कर पाएंगे.

यह feature पाने के लिए आपको whats App का नया update install करना है.

Share Live Location Feature का इस्तेमाल कैसे करें?

आपके मन में ‘How to use Share Live Location Feature’ यह question आया है, तो relax हो जायीए क्योंकि मैं आपको step-by-step सारी बाते समझनेवाला हूँ.

Step 1: Play Store पर जाकर Whats App को update कीजिए.

Step 2: Whats App open करके user को select करें

Step 3: Attachment को tap करके Location पर tap करे.

Step 4: Share live location पर tap करे और Timing को choose करें.

Step 5: आपको जो भी comment करना है वो करें और location सेंड करें.

इतने आसानीसे आप Real-Time location को share कर सकते है. आपने दिया हुआ time खत्म हो जाने पर सामनेवाला user currunt location नहीं देख पायेगा.

 

by Team Tophunt

Leave a Comment