Amazon Daily Quiz Answers

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की पूरी जानकारी | टेर्रिफ प्लान्स,ऑफर

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की पूरी जानकारी | टेर्रिफ प्लान्स,ऑफर: दोस्तों आज कल रोज एक ब्रॉडबैंड सेक्टर में नई कंपनी खड़ी हो जाती है इस वजह से इंटरनेट क्षेत्र में काफी compition बढ़ रहा है और इससे ग्रहकों का काफी फायदा होता है. जैसे की आपको पता होगा हाल ही में jio gigafiber internet service launch हुई है इसके तुरंत बाद अब एक और कंपनी braodband sector में खड़ी हो चुकी है. दोस्तों tata sky जो की एक DTH sector में टॉप कंपनी है वो अब Internet service provide करने जा रही है कंपनी ने कुछ areas में broadband internet service देना start किया है.

आजके इस article में मैं आपको टाटा स्काई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की पूरी जानकारी (Tata sky braodband internet service) जैसे की टाटा स्काई ब्रॉडबैंड टेरिफ प्लान्स(tata sky broadband tariff plans) और टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ऑफर (Tata sky braodband offer) की पूरी जानकारी बतानेवाला हूँ.

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस

जिओ गीगा फाइबर लॉन्च होने के बाद टाटा स्काई ने काफी शांति से इंडिया में कुल 12  मुख्य शहरों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस शुरू की है. टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस फिलहाल बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, अहमदाबाद, मीरा – भायंदर, मुंबई, पुणे, ठाणे, गाजियाबाद, गुड़गांव,दिल्ली और नोयडा में rollout की जा चुकी है.

टाटा स्काई का ब्रॉडबैंड सर्विस launch करने के पिछे का  मुख्य लक्ष्य videos streaming है. हर दिन online video streaming की बढ़ती लोकप्रियता और DTH के घटते दर्शक इस वजह से कंपनी ने इंटरनेट सर्विस शुरू की है. कंपनी ने 999 रुपयों से प्लान की शुरुवात की है और एक महीने से लेकर बारह महीनों तक का प्लान जारी किया है.

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड टेरिफ प्लान्स | Tata sky broadband tariff plans

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड टेरिफ प्लान्स(tata sky broadband tariff plans) पर नजर डाले तो कंपनी ने 999 रुपयों से लेकर 30,000 रुपयों तक के unlimited plans available कर के दिए हुए है और इसमें 1 महीने की validity से लेकर 12 महीनों की validity के प्लान्स शामिल है.

टाटा स्काई इंटरनेट 1 महीने का प्लान

कंपनी ने 5  mbps, 10 mbps, 30 mbps, 50 mbps और 100 mbps speed के साथ 1 महीने का प्लान, 999 रुपये, 1,150 रुपये, 1,500 रुपये, 1,800 रुपये और 2,500 रुपये का है, बताए गए सभी plans में unlimited data दिया जायेगा.

टाटा स्काई इंटरनेट 3 महीने का प्लान

टाटा ने 5  mbps, 10 mbps, 30 mbps, 50 mbps और 100 mbps speed के साथ 3 महीने का प्लान, 2,997 रुपये, 3,450 रुपये, 4,500 रुपये, 5,400 रुपये और 7,500 रुपये का है और इन प्लान में unlimited data दिया जायेगा.

टाटा स्काई इंटरनेट 5 महीने का प्लान

कंपनी के 5 महीनो के validity वाले प्लान्स में 5  mbps, 10 mbps, 30 mbps, 50 mbps और 100 mbps speed के साथ 4,995 रूपये, 5,750 रूपये, 7,500 रूपये , 9,000 रूपये और 12,500 रूपये के अलग अलग unlimited प्लान्स दिए है.

टाटा स्काई इंटरनेट 9 महीने का प्लान

5  mbps, 10 mbps, 30 mbps, 50 mbps और 100 mbps speed के साथ 9 महीने का प्लान, 8991 रूपये, 10350 रूपये, 16200 रूपये और 22500 रूपये का है और इन सभी प्लान्स में unlimited data दिया जायेगा.

टाटा स्काई इंटरनेट 12 महीने का प्लान

5  mbps, 10 mbps, 30 mbps, 50 mbps और 100 mbps speed के साथ 9 महीने का प्लान, 11988 रूपये, 13800 रूपये, 18000 रूपये, 21600 रूपये और 30000 रूपये का है और इन सभी प्लान्स में unlimited data दिया जायेगा.

टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ऑफर (Tata sky braodband offer)

टाटा स्काई की इंटरनेट सेवा ग्राहकों को atract करने के लिए कुछ ऑफर जल्द ही पेश करेगी और कंपनी ने कहा है की ग्राहकों को काफी बेहतरीन ऑफर आनेवाले दिनों में मिलनेवाले है. फिलहाल तो टाटा स्काई ब्रॉडबैंड purchase करने के पर free installation मिल रहा है याने की नया टाटा स्काई इंटरनेट कनेक्शन लेने पर फ्री इनस्टॉल होगा साथ में wifi router भी फ्री में दिया जायेगा. 999 रुपयों के प्लान पर भी फ्री में इंस्टालेशन दिया जायेगा.

आखरी शब्द: जिओ गीगा फाइबर के बाद अब टाटा स्काई इंटरनेट सर्विस ग्राहकों के लिए शुरू हो चुकी है, Airtel, BSNL और Vodafone पहलेसे ही मार्किट में available है. braodband internet के इस रेस में कोनसी कंपनी आगे निकल जाती है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन ग्राहकों को काफी choices मिलेंगी और साथ में अच्छे ऑफर्स भी मिलेंगे.

दोस्तों उम्मीद करता है की आजके ” टाटा स्काई ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस की पूरी जानकारी | टेर्रिफ प्लान्स, ऑफर ” इस आर्टिकल में आपको सही जानकारी मिली है. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर ज़रुर लाइक करे और youtube channel को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.

by Team Tophunt

Leave a Comment