Amazon Daily Quiz Answers

Aircel: How to Get MNP/PORT code in AIRCEL on Any Network

AIRCEL PORT on Any Network: दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत है Tophunt पर आज हम आपको Aircel Sim को अन्य operator में port करने से जुड़ी सारी जानकारी बताने वाले है. जैसे कि हम सबको मालूम है Aircel Telecom आखिरकार पूरी तरह से बंद होनेवाला है. अगर आप आपके Aircel नंबर को किसी अन्य telecom operator में port करना चाहते है और कोई दिक्कत आ रही है तो आजक इस पोस्ट को ध्यान से पढे.

READ ALSO: Reliance Big TV HEVC Set-Top Box- FHD TV Channels Free for 1 Year

How to Get MNP / UPC / PORT code in AIRCEL on Any Network

दोस्तो एअरसेल पहली ऐसी कंपनी है जिसने भारत में सस्ते इंटरनेट और कॉल कि शुरुवात की थी. वो एक ऐसा दौर था जहापर idea और Airtel दोनों मिलकर महंगे प्लान्स देकर भारत को लूट रहे थे, उस वक़्त याने कि 2007 को 2G इंटरनेट के रोज के प्लान कि कीमत 15 ₹ थी लेकिन Aircel ने entry कर के सस्ते प्लान्स देकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. मुझे आज भी याद है कि Aircel Pocket Internet के तहत 14 ₹ में 3 दिन और 98 ₹ के प्लान में 30 दिन तक unlimited इंटरनेट की सुविधा देता था. लेकिन आज दौर बदल चुका है Jio आने के बाद छोटे छोटे telecom operators बंद हो गए. पहले Uninor ने अपना business idea को दे दिया उसके बाद tata docomo ने अपना business Airtel को सौंप दिया अब Aircel की बारी थी. Aircel का jio आने के बाद दिवाला निकल चुका है कंपनी पूरी तरह से घाटे में है इसकी वजह से उसे बंद करने के निर्णय लिया गया है. कुछ महीने पहले महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में service बंद की थी अब कंपनी 15 अप्रैल 2018 से पूरी तरह से अपनी services बंद करेगी.

aircel porting problems

Aircel Porting Problems – Helpline Number

READ ALSO: How to install facebook in jio phone | jio phone facebook download

Users को कंपनी ने नंबर को port out करने के लिए कहा है लेकिन यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बहुत से राज्य में कंपनी की sevices पूरी तरह से बंद हो चुकी है उन राज्य के यूजर्स को port out करने के लिए क्या करे समझ में नहीं आ रहा है. तो चलिए सारी जानकारी हम आपको बता देते है. मैं आपको आज दो तरीके बताऊंगा जिससे आप Aircel Sim पर MPN / UPC प्राप्त कर सकते है.

How to Port Aircel to other network

पहला तरीका: आप एअरसेल नंबर पर SMS के जरिए UPC प्राप्त कर सकते है उसके लिए आपको PORT < SPACE > 9738xxxxxx <<SEND TO>> 1900 उसके बाद आपको कुछ मिनट के बाद porting code मिल जाएगा. कुछ दिन पहले users को port code मिलने में दिक्कत हो रही थी लेकिन TRAI ने कहा है कि अब users को टाइम पर MPN CODE मिल जाएगा.

Aircel customer care number from other mobile

READ ALSO: How to install Google Assistant on Jio Phone, Hindi

दूसरा तरीका: एअरसेल की जिन राज्यों में service पूरी तरह से बंद हो चुकी है वाहा पर users Port Code पाने के लिए customer care number पर कॉल कर सकते है. Call के जरिए MPN CODE पाने के लिए किसी भी network से 9738012345 (aircel portability toll free number) पर कॉल करे और Porting का option चुने उसके बाद एअरसेल का 10 Digit नंबर डाले उसके बाद sim card पर छपे sim number के आखिर के 5 नंबर को डाले आपको कुछ ही मिनट में Port Code मिल जाएगा.

दोस्तो ऐसे आसनिसे आप एअरसेल सिम को OTHER OPERATOR में PORT कर सकते है. इसके अलावा आपको कुछ दिक्कत आती है तो कमेंट जरूर करे हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.

हमारा टेक youtube चैनल subscribe करे.

by Team Tophunt

Leave a Comment