Amazon Daily Quiz Answers

change language windows 10, How to?, Hindi

Change language windows 10, How to? || Hindi: दोस्तों हमारे blog पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आजका हमारा विषय है, change language windows 10. आप windows 10 का इस्तेमाल करते हो तो आपको काफी बार यह समज नहीं आया होगा की language याने की भाषा कैसे change करते है. हम आपको आज भाषा बदलने की सारी प्रक्रीया बतानेवाले है.

windows 10 में language change करना काफी आसान है. सिर्फ आपको इस post को आखिर तक पढ़ना चाहिए. हमारे पाठकों को भाषा बदलना आसान हो, इसलिए सारी बाते हम step by step समझनेवाले है. तो इस article को आखिर तक पढ़े.

Change language windows 10

windows 10 के language से उदास हो गए हो और आपको नयी language चाहिए. तो आप आसानीसे उसे बदल सकते हो. आईए आपके प्रश्न windows 10 में भाषा कैसे बदले (Change language windows 10) उत्तर जानते है.

Step1: आपको Start में जाकर > settings को open करना है.

how to change language in windows 10 single language Step 2: उसके बाद Time & Language को open करके, Region & Language को open करना है.

windows 10 display language not changing

 

Step 3: उसके बाद Add Language पर click करना है.

windows 10 english language pack

 

Step 4: Language bar में आपकी मन पसंद भाषा search करेक select करना है. आपकी भाषा add हो जाएगी.

windows 10 english language pack

(language add होने के बाद आपको  windows 10 language pack download करना पड़ता है. )

Step 5:  Windows 10 language pack download करने के लिए add किये हुए language के ऊपर click करके>> option में जाये.

windows 10 home change language

Step 6: बाद में आपको Download Language pack के निचे Download tab दिखेगा. उसपर आपको click करना है.

windows 10 home change language

(Windows 10 Language pack Download हो जाने के बाद, Region & Language पर back चले जाईये)

Step 7: back आने के बाद आपकी selected language के ऊपर click करे. और Set as default पर click करे.

How to change language in windows 10

Step 8: last step में आपको PC/Laptop को restart करना है.

आपका PC/Laptop restart करने के बाद आपके windows 10 की भाषा बदलगई होगी. अगर नहीं बदलती है, तो आगे पढ़े.



windows 10 display language not changing?

ऊपर दिए हुए steps follow करके भी आप Change language windows 10 का सही result नहीं मिला. तो समझिये की कुछ तो गड़बड़ी हो गयी है. हम आपको अब बताएँगे की आपने क्या गलती की है. जिसकी वजह से आपके desktop की language नहीं बदली है.

  1. language बदलते वक्त अपना internet connection check करे और ध्यान रखे की on है.
  2. ऊपर दिए steps follow किये लेकिन system को restart करना भूzल गए हो तो restart करें.
  3. language को आपने शायद set as default नहीं किया हो.

“windows 10 display language not changing” ये समस्या अगर आपको आती है तो ऊपर दिए हुए तीन कारणों को ध्यान से पढ़े. फिर भी अगर आप दिक्कत का सामना करते हो, तो comment करके आपका सवाल पूछे. हम जरुर आपका जवाब देंगे.

आपको हमारा आजका “ Change language windows 10, How to? || Hindi ” article कैसे लगा जरुर जरुर comment करके बताइए.

by Team Tophunt

Leave a Comment