Amazon Daily Quiz Answers

इंस्टाग्राम कैसे डिलीट करे|How to Delete Instagram Account in hindi

इंस्टाग्राम कैसे डिलीट करे|How to Delete Instagram Account in Hindi: Hello दोस्तों, welcome back, आज हम आपको बताएँगे Instagram account को delete कैसे करे?. इसमें हम आपको temporary Instagram कैसे delete करे और permanently Instagram कैसे delete करे दोनों methods बतानेवाले है. दोनों methods को सही से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.

How to Delete Instagram Account in Hindi

Read also: TrueCaller से नाम और Number कैसे हटाये

हम आपको दो तरीके बताएँगे. पहला temporary Instagram कैसे delete करे? और दूसरा permanently Instagram कैसे delete करे?. अगर आप instagram account को कुछ दिनों के लिए deactivate करना चाहते है तो पहले तरीके का इस्तेमाल करे. लेकिन आपको instagram account को हमेशा के लिए deactivate करना है तो दुसरे तरीके का इस्तेमाल करे.

आप phone browser पर भी अपने account को delete कर सकते है( how to delete Instagram account on phone). लेकिन instagram app पर account को delete नहीं कर सकते.

How to Delete Instagram Account Temporary in Hindi

Read also: UC Browser को Google ने play store से remove किया

  1. instagram.com पर जा कर mobile browser या computer पर internet browser पर अपने खाते को login करे. आप Instagram app के भीतर से अपने account को Temporary deactivate नहीं कर सकते
  2. account के अंदर  ऊपर right side को How to Delete Instagram Account in hindiयह icon दिखेगा उसपर click करे. उसके बाद Edit Profile पर click करे.
  3. page को Scroll down करे, निचे right side को Temporarily disable my account दिखेगा उस पर click करे.
  4. बाद में दूसरा window open हो जायेगा उसमे, आप क्यों account को deactivate करे रहे है (Why are you disabling your account?) mention करे. और password को re-enter करे.
  5. उसके बाद Temporarily Disable Account पर click करे. आपका Instagram Account Temporary Delete हो जायेगा.

इस तरह से आप अपने  Instagram Account को Temporary Delete कर सकते है. फिरसे account को activate करने के लिए अपने username और password को enter करके login करे. अगर आप permanently delete करना चाहते है तो आगे पढ़ते रहे.

How to Permanently Delete Instagram Account in Hindi

Read also: Whatsapp for jio phone || सच में jio phone में whatsapp आएगा?

आप अपने instagram को permanently delete करना चाहते है तो अगले steps follow करे.

  1. Delete Your Account  के page को mobile browser या computer पर internet browser में open करे. (आप पहले से login नहीं हो तो login करना पड़ेगा)
  2. आप क्यों account को deactivate करे रहे है (Why are you disabling your account?) mention करे. और password को enter करे.
  3. उसके बाद Permanently delete my account tab पर click करे. आपका खाता हमेशा के लिए हटा दिया जायेगा.

उम्मीद है की आपको instagram account ko delete kaise kare का जवाब मिल गया होगा. और भी कुछ जानकारी चाहिए या फिर आज के “How to Delete Instagram Account in Hindi” इस article के बारे में कोई सवाल हो तो जरुर टिप्पणी (comment) करें.

हमारे Technical Ajinkya इस youtube channel को जरुर subscribe करें.

धन्यवाद.

by Team Tophunt

1 thought on “इंस्टाग्राम कैसे डिलीट करे|How to Delete Instagram Account in hindi”

Leave a Comment