Amazon Daily Quiz Answers

Google Datally app Kya Hai? | Kaise istemal kare? in Hindi

Google Datally app Kya Hai? Kaise istemal kare? Hindi: दोस्तों Tophunt पर आपका स्वागत है. आज का हमारा विषय है, Google Datally app Kya Hai? Kaise istemal kare?. ये app आपके smartphone में mobile Data को बचाने में मदद करता है. चलिए इसकी सारी जानकारी लेते है.

Google Datally app Kya Hai? Kaise istemal kare?

Google Datally app Kya Hai?

Read Also: Desh Ka Smartphone Xiaomi Redmi 5A jio offer Hindi

30 नवंबर 2017 को google ने Datally app को launch किया है. ये app Google play store पर उपलब्ध है, और इसे 100 Thousand लोगोंने 1 दिन में download किया है. Datally apk की size सिर्फ 4.9 MB है. ये market में आनेसे पहले काफी सारे data saving apps play store पर available थे. लेकिन कोनसा भी application Datally जैसा powerful नहीं है. चलिए विस्तार से जानते है Google Datally app Kya Hai?.

जब भी हम smartphone में mobile data को on करते है तो background में काफी सारे softwares internet data को consume करते रहते है और हमारा internet pack जल्द ही खत्म हो जाता है. लेकिन दोस्तों datally app को install किया तो ये आपका mobile data बचाने का काम करता है. Datally आपके internet usage को जांच कर कोनसा app ज्यादा data consume करता है ये आपको graph के माध्यम से बता देता है. इस app को install करने के बाद आपको सिर्फ data saver tab को on या off करना है. इसमें आप मन चाहे app को internet access दे सकते है और बंद कर सकते है. जैसे की आपके phone में Facebook का app ज्यादा data consume करता है, और उसका internet usage आपको बंद करना है तो आसानी से Manage data option में जा कर facebook को block कर सकते हो. इस तरह से android users data wastage को आसानीसे बचा सकते है. Data manage करने के साथ आप datally app में नजदीकी WiFI Networks को भी खोज सकते है.

Google Datally app Kaise istemal kare?

Read Also: Net Neutrality Kya Hai | Net Neutrality in Hindi

Google Datally app Kya Hai? जानने के बाद अब हम जानेंगे की Google Datally app Kaise istemal kare?. Datally को इस्तेमाल करना काफी आसान है. app को download करके open करने के बाद आपको continue tab पर tap करके app usage access को allow करना है. उसके बाद आपको Set up Data Saver को right side को slide कर के connection request को allow करना है. data saving mode on हो जायेगा और by default सारे app का data usage block किया जायेगा. main screen पर आप data saver को on और off कर सकते है. main app screen पर आपको manage Data tab, Find Wi-Fi tab और DATA consumption के Highlights दिखते है. किसी app को data usage allow या फिर block करने के लिए आपको manage data में जाकर Apps with no data usage में जाना होगा. Manage Data में आप एक दिन, हफ्ता और महीने का usage analyse कर सकते है. इस तरह से आप Google Datally को use कर सकते है.

Read Also: Free Wifi का कैसे पता करे? | How to Find free WiFi in Hindi

दोस्तों आजका हमारा ये ” Google Datally app Kya Hai? Kaise istemal kare? Hindi ” लेख कैसे लगा हमें comment करके जरुर बताए और हमें facebook पर जरुर follow करे.

 

by Team Tophunt

Leave a Comment