Amazon Daily Quiz Answers

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे | इंस्टाग्राम ब्लू टिक

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे | इंस्टाग्राम ब्लू टिक: इंस्टाग्राम यूज़ करनेवाले यूजर्स के लिए काफी बड़ी खुशखबरी मिली है. हाल ही में इंस्टाग्राम ने हर एक यूजर के लिए account verify करने की अनुमति दी है. आजके इस आर्टिकल में मैं आपको इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे इसकी डिटेल में जानकारी बतानेवाला हूँ. अगर आप इंस्टाग्राम के अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े.

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे | How To Get Verified on Instagram

कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक को हासिल करना याने की इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाई करना एक मिथ था. कोई नहीं जनता था की इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे वेरिफाई करते है?, लेकिन आज के दिन हर एक यूजर खुद के अकाउंट को easily वेरीफाई कर सकते है. चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप How To Get Verified on Instagram.

How To Get Verified on Instagram In Hindi

Get Verified on Instagram – Step By Step

1. प्रोफाइल पर जाए

इंस्टाग्राम ऍप में सबसे नीचे राइट साइड कार्नर पर प्रोफाइल का टैब है वहापर जाए.

2. सेटिंग्स पर जाए

प्रोफाइल पर जाने के बाद तीन हॉरिजॉन्टल लाइन्स दिखाई देगी उस पर क्लिक करें. एक विंडोज ओपन होगी उसमें सबसे नीचे सेटिंग्स का टॅब है उसपर क्लिक करें.

3. रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन बटन खोजें

सेटिंग्स में जाने के बाद रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन बटन को खोजें  और उसपर क्लिक करें।

नोट: आपके सेटिंग्स ऑप्शन में रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन बटन नहीं मिला तो पैनिक होने की जरुरत नहीं है. इंस्टाग्राम धीरे धीरे सभी अकाउंट्स पर जारी करेगा.

4. फॉर्म डिटेल्स डालकर ID प्रूफ अपलोड करें

खुद का username और full name डालकर गवरमेंट id को अपलोड करें. 

नोट: ID अपलोड करते वक्त ध्यान में रखें की वो गवरमेंट ने इशू किया हुआ होना चाहिए और उसपर आपका फोटो, नाम और बर्थ डेट होनी चाहिए तभी अकाउंट वेरिफाई होगा. 

5. रिव्यु पूरा होने का वेट करें 

सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई होने के लिए अंडर रिव्यु जायेगा. रिव्यु प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको नोटिफिकेशन टैब में नोटिफाई कर दिया जायेगा.

दोस्तों उम्मीद करता है की आजके ” इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे ” इस आर्टिकल में आपको सही जानकारी मिली है. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर ज़रुर लाइक करे और youtube channel को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.

by Team Tophunt

Leave a Comment