Amazon Daily Quiz Answers

Micromax Launched Canvas Infinity Smartphone at just Rs.9999

Micromax Launched Canvas Infinity Smartphone at just Rs.9999 : Miromax हलही में भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Canvas Infinity नामक स्मार्टफोन लौंच किया. जिसकी कीमत 9,999 रूपये रखी है. इस फोन की खासियत इसका 16MP का सेल्फी कैमरा है. यह फ़ोन ग्राहको तक ऑफ़लाईन मार्केट के जरिए पोहोचाया जायेगा. फ़िलहाल ‘Miromax Canvas Infinity’ amazon पर भी मिल रहा है. चलिए इस फोन के फीचर को जानते है.

Micromax Launched Canvas Infinity Smartphone at just Rs.9999,tophunt,micromax new phones,micromax canvas infinity,

Micromax Canvas Infinity Features:

इस फ़ोन की बॉडी मेटल से बनाई गई है. फिंगरप्रिंट स्कैनर और 2900 mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 5.7 इंच का HD IPS Display दिया गया है जो 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसका Pixel Resulation 720×1440 है. इसका प्रोसेसर कोल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 और 3 जीबी रैम से लैस है. इसमें 32 जीबी की Internal Storage दी गई है जिसे MicroSD Card के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Camera and Conectivity:

फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लेंस और पीडीएएफ फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही एफ/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फोन में सेल्फी शॉट फीचर, रियल टाइम बोकेह सेल्फी इफेक्ट और फेस ब्यूटी मोड भी मौजूद है. यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

micromax एक भारतीय कंपनी है, लेकिन ये भारतीय smartphone मार्केट में अपने पैर नहीं जमा सकी है. जो भी मोबाइल फ़ोन ये कंपनी लौंच करती है वो किसीका कॉपी मॉडल होता है. तो इसबार micromax भारतीय ग्राहकोको आकर्षित कर पति है या नहीं ये तो आगे जाकर पता चलेगा,

 

by Team Tophunt

Leave a Comment