Amazon Daily Quiz Answers

Musically App Kaise Use Kare | How To Use Musically App in Hindi

Musically App Kaise Use Kare | How To Use Musically App in Hindi: Social media पर musically App काफी famous हो चुका है. इस app पर बहुत से लोग खुद की पहचान बना रहे है, Fan Base बढ़ा रहे है. musically video platform को काफी users जुड़ रहे है, हर रोज़ लाखों लोग इस platform से join होते है. जो लोग musically को join होते है उन्हें पहले पहले app use करने के लिए काफी दिक्कत होती है इसी वजह से मैं आपको musically ly app के बारे में सारी जानकारी बताने वाला हूँ, जैसे की म्यूजिकली एप्लीकेशन कैसे यूज़ करते है? (How To Use Musically App in Hindi), म्यूजिकली में बॉलीवुड डायलॉग कैसे ढूंढे (how to find Bollywood dialogues in musically), musically ly से डुएट कैसे बनाये (how to make duet in musically).

Musically App Kaise Use Kare | How To Use Musically App in Hindi

मेरे फेसबुक पेज पर काफि सारे लोगो ने comment किये है की musically app kaise use Karte hai इसकी एक डिटेल ब्लॉग पोस्ट बनाओ तो मैंने सोचा चलो आपकी ख्वाइश पूरी कर देता हूँ. Musically App Kaise Use Kare ये बताने से पहले Musically kya hai (म्यूजिकली क्या है?) इसकी पूरी जानकारी लेते है.

Musically kya hai (म्यूजिकली क्या है?)

Musical.ly ये एक video Creation & Live Broadcasting Social Media application है और ये Android के play store और ios के App Store पर Free में उपलब्ध है. ये app whatsapp, facebook, youtube जैसा ही popular video sharing app है. इस app में 15 seconds से लेकर 1-minute तक short video shoot कर के musically community और facebook, whatsapp, Instagram जैसे social platform पर अपने friends के साथ share किया जा सकता है. हाल ही में ये app इतना famous हो चूका है की हमें हर social websites पर musically के videos दिखाई देते है. musically में users Bollywood songs, dialogues और funny audios को choose करने के बाद खुद का video shoot कर match करके upload कर सकते है, खुद का fan base बना सकते है. काफी लोग musically के माध्यम से खुद का हुनर दिखाकर famous हुए है और उसी के साथ अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है

Musically का निर्माण ऑगस्ट 2014 में चाइना के Alex Zhu और Luyu Yang इन दो मित्रों ने मिलकर किया है. 30 देशों में और अलग अलग भाषाओँ में ये musically app available है. शुरुवाती दिनों musically app ज्यादा popular नहीं था. 2015 के बाद musically लोगों का ध्यान आकर्षित करने लगा और धीरे धीरे users की संख्या बढ़ने लगी लेकिन नवम्बर 2017 से musically को boost मिला और तबसे ये हर social media पर छाया हुआ है. आज के तारीख में musically के users करोडो में है और रोज लाखों लोग खुद के videos upload करते रहते है.

Musically App Kaise Use Kare | How To Use Musically App in Hindi

ऊपर मैंने आपको बताया की musically app क्या है?, अब मैं बताऊंगा की musically app Kaise Use Kare? (How To Use Musically App in Hindi). musical.ly को use करना काफी आसन है और मैंने निचे बताये हुए स्टेप्स आपने follow किये तो आप जल्द ही खुद का विडियो बनाना सिख जायेंगे. दोस्तों चलिए मैं आपको how to use musically step by step ये बता देता हूँ.

Musical.ly app par account kaise banye

Musically को यूज करने के लिए पहले account बनाना पड़ेगा और इस app पर account बनाना काफी आसान है. दोस्तों play store से musical.ly application download करके open करना है. app open होते ही निचे right side पर Profile icon पर tap करना है उसके बाद account बनाने के लिए 2 options पूछे जाएंगे. पहले option से users account बनाने के लिए phone number और email का उपयोग कर सकते है. दूसरे option की मदद से users facebook, Instagram, twitter और google account का इस्तेमाल करके account बना सकते है. आपको जो सही लगे उसका इस्तेमाल आप account बनाने के लिए कर सकते है. Account create करने के बाद user video बनाने के लिए ready है.

How to use Musically in Hindi | Musically App Kaise Use Kare

musically का interface काफी simple और बेहतरीन है इसमें जो features और options दिए है उनकी मदद से users खुद के बेहतरीन musically videos आसानी से बना सकते है. musically app में जो गिने चुने options दिए है उन्हें मैं आपको नीचे one by one बताता हूँ ताकि उनका क्या इस्तेमाल है ये आपके समझ में आए.

PROFILE

musically app में सबसे नीचे Right side को पहला Profile का option होता है. इस option के मदद से users खुद की profile edit कर सकते है जैसे की profile photo change करना, name / username change करना. यही option में user के कितने fans है, user किसे follow करता है और user के videos पर कितने likes (hearts) मिले है इसकी पूरी जानकारी मिलती है.

NOTIFICATION

Profile option के बाद Notification का option दिखाई देता है. इसमें आपके videos पर आए likes और comments की जानकारी मिलती है. musical.ly पर hot content (Trending) की जानकारी भी notification panel में मिल जाती है.

PLUS +

Plus icon पर tap करने के बाद camera open होता है और आप rear या front camera से खुद के video को record करके upload, edit कर सकते है.

SEARCH

Search option में users दूसरे musically users को search कर सकते है उसी के साथ sounds और खुद के videos के लिए hashtags search कर सकते है.

Home

Home option में आपको musically के videos दिखाई देते है. यहाँ पर दो options मिलते है पहला होता है follow, इसमें आप जिस users को follow करते है उनके musically videos दिखाई देते है. दूसरा option होता है For You का और इसमें musically पर जो popular videos है उन्हें दिखाया जाता है.

How to use musically for beginners | Musically App Kaise Use Kare

App के features देखने के बाद अब हम जानेंगे की Musically app par video kaise bnaye (musically app kaise use kare). खुद का video बनाने के लिए कैसे sound को select करे, video shoot कैसे करे, म्यूजिकली डुएट कैसे बनाये (how to make duet in musically), video के filters कैसे use करे? (how to use musically filters), बॉलीवुड डायलॉग कैसे ढूंढे? (how to find Bollywood dialogues in musically) चलिए पूरी process जान लेते है.

Musically app par video kaise bnaye

दोस्तों musically video बनाना काफी आसान है सिर्फ आपको नीचे दिए गए steps follow करने है.

1. Musically app open कर के Plus icon को tap करना है. उसके बाद video recording की window खुल जाएगी.

2. Sound select करने के लिए music icon पर tap करे और music categories से music select करें.

3. video record करने से पहले आप filters और effect use कर सकते हो.

4. Effect select करने के लिए नीचे left side को effect emoji उसपर tap कर के effect select कर सकते है.

5. अगर आप Filters use करना चाहते है ऊपर right side को 3rd number पर three color dot filters का icon है उसे tap करे. बहुत सारे filters आप इस filter gallery से use कर सकते है.

6. Video बनाते वक्त आप speed icon को select कर के video को slow, normal और fast record कर सकते है.

7. उसके बाद आप video को नीचे center में दिए हुए red color के recording button को दबाकर video shoot कर सकते है.

8. अगर आपने पहले से ही video record कर के रखा है तो आप उसे screen के नीचे right side को upload का button दिया है उसपर tap कर के पुराना video upload कर सकते है.

9. video Record करने के बाद आप video को edit कर सकते है और music change कर सकते है.

10. video final हो जाने के बाद नीचे right side पर दिए next button पर tap करना है. अगले window में hashtag add करने का और friends को tag करने का option मिलता है.

11. Process पूरी होने के बाद आप नाचे दिए हुए post के button को tap कर के musically community के साथ video को share कर सकते है. अगर आप other social media website या apps पर video को share करना चाहते है तो वो भी कर सकते है.

दोस्तों ऊपर के steps follow करने के बाद आप आसानी से खुद का musically video shoot कर सकते है. अब आप जान गए होंगे की Musically App Kaise Use Kare.

How to make duet in musically | Musically App Kaise Use Kare

दोस्तों आपने musically में duet video काफी देखे होंगे और आपको भी duet video बनाने की चाह हुई होगी लेकिन duet video कैसे बनाते है ये मालूम नहीं होगा तो टेंशन मत ले मैं आपको डिटेल में बताऊंगा musically duet video kaise banate hai.

1. Duet video बनाने के लिए आपको जिस video के साथ आपका video join करना है उसे open करें और screen के नीचे right side को share का button है उसपर tap करें.

2. video share करने के लिए पहले लाइन में Instagram, Facebook, whats app के icon दिखेंगे और दूसरे लाइन में duet का option दिखेगा उसपर tap करना है.

3. अगली video recording की window open हो जाएगी. अब आप खुद का video दुसरे video के साथ shoot कर के share कर सकते है.

तो दोस्तों आपने देखा की कितनी आसानी से आप musically duet video(How to make duet in musically in Hindi) बना सकते है.

Read Also: Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi #DeletePaytm
Read Also: Remove Virus From Android Mobile Phone-मोबाइल से वायरस कैसे हटाये?
Read Also: How to install facebook in jio phone | jio phone facebook download

How to find Bollywood dialogues in musically

दोस्तों musically पर popular होने के लिए और खुद का fan base बनाने के लिए user का अच्छा content होना ज़रुरी होता है. जब आपका content viewers को entertain करे तब ही fan base बढ़ता है. India में bollywood के dialogues काफी popular है. musically पर अच्छे bollywood dialogues search करना ज्यादा hard नहीं है आप आसानी से dialogues search कर के use कर सकते है. चलिए जानते है की कैसे musically में Bollywood dialogues search करें (How to find Bollywood dialogues in musically)

1. Musically में search tab है उसपर tap करें और hashtag section में #bollywood search करे.

2. Search में आए पहले result को select करे.

3. आपको काफी bollywood dialogues के videos मिलेंगे उसमे से जो अच्छा डायलॉग लगे वो select करें.

4. video play हो जायेगा. screen के right side सबसे नीचे black color की घूमती रिंग दिखेगी उसपर tap कीजिए.

5. Screen पर नीचे middle में recording का button दिखेगा उसे tap करें. music load हो जाएगा.

6. अब आप खुद का musically video shoot कर सकते है.

तो दोस्तों आपको समझ आया होगा की कैसे Bollywood dialogues (How to find Bollywood dialogues in musically) को search करते है.

Last Words:

musically app use करना काफी आसान है. अब आपको musically app चलने की पूरी process मालूम हो गई है. म्यूजिकली एप्लीकेशन कैसे यूज़ करते है? (How To Use Musically App in Hindi), म्यूजिकली में बॉलीवुड डायलॉग कैसे ढूंढे (how to find Bollywood dialogues in musically), musically ly से डुएट कैसे बनाये (how to make duet in musically) ये सारे आपके doubts clear करने की पूरी कोशिश मैंने मेरे तरफ से की है अगर इसके अलावा आपके कोई सवाल musically के बारे में है तो नीचे कमेन्ट ज़रुर करे.

दोस्तों उम्मीद करता है की आजके ” Musically App Kaise Use Kare | How To Use Musically App in Hindi ” इस आर्टिकल में आपको सही जानकारी मिली है. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर ज़रुर लाइक करे और youtube channel को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.

by Team Tophunt

1 thought on “Musically App Kaise Use Kare | How To Use Musically App in Hindi”

Leave a Comment