Amazon Daily Quiz Answers

Oppo RealMe 1 Bezel Less Display Phone Pros & Cons in Hindi

Oppo Realme 1 Bezel Less Display Phone Pros & Cons in Hindi: हे हेलो दोस्तों, कैसे हो आप लोग? उम्मीद है की बहुत अच्छे और खुश होंगे. आज के पोस्ट में मैं आपको Oppo Realme 1 Phone Pros & Cons in Hindi में बताऊंगा साथ में रियल मी 1 के (Realme 1 Specifications) स्पेसिफिकेशन, (Realme 1 Price in India) प्राइस और (Realme 1 Review) रिव्यु के बारे में विस्तार से बात करूँगा.

अगर आप ये oppo का नया बजेट smartphone लेने की सोच रहे है और उसके बारे में विस्तार से जानकारी जानना चाहते है तो आप सही ब्लॉग पर आए है. तो चलिए दोस्तों Oppo Realme 1 Phone Pros & Cons in Hindi इस पोस्ट को शुरू करते है.

Oppo Realme 1, oppo realme, oppo,

Oppo Realme 1 Bezel Less Display Phone Pros & Cons in Hindi

Oppo ने अपने नए RealMe smartphone series की शुरवात की है. 15 मई 2018, मंगलवार के दिन कंपनी ने RealMe 1 oppo ये Budget Android SmartPhone पेश किया है. ये mobile 15,000 रुपयों के अंदरवाले phones को कड़ी टक्कर देनेवाला है. ऐसे कहा जा रहा है की ये ओप्पो रियल मी 1 xiaomi के Note 5 Pro का किलर है. लेकिन क्या सच में ये phone इतना बेहतरीन है?, तो चलिए RealMe 1 Phone Full Specification & Price in India के बारे में जानकारी लेते है

RealMe 1 Phone Full Specification

Oppo RealMe 1 के कुछ details पहले ही leak हो चुके थे. उसी हिसाब से पता चल रहा था की oppo नया series का indian market में best budget phone लानेवाला है. इस बार oppo camera और Music के साथ साथ price और design पर भी अच्छा ध्यान दिया है.

Realme 1 Camera: इस phone में 8 MP front selfie camera AI Beauty 2.0 feature के साथ दिया है. AI Beauty 2.0 feature की वजह से selfie काफी अच्छी आएगी. Back (Rear) camera पर नजर डाले तो single 13MP camera दिया हुआ है इसमें dual camera setup नहीं होगा.

Realme 1 Display: oppo के इस phone का display IPS full HD 6 inch, 1080×2160 pixels होगा और 18:9 Aspect Ratio दिया गया है. phone screen पर काफी best viewing angle देखने को मिल जायेंगे.

Realme 1 oppo Processor: phone में 2GHz का octa-core MediaTek Helio P60 processor मिलेगा जो पिछले generation वाले processor से 50% extra performance देगा.

Realme 1 Battery: oppo ने इस बार battery पर खास ध्यान देते हुए 3410 mAh की non-removable battery AI Battery Optimization के साथ दी है. AI Battery Optimization phone के Background में चल रहे apps को analysis करके उसे close करेगा जिससे battery backup का issue इस phone में नहीं देखने को मिलेगा.

Real me 1 Storage & RAM: ये phone 3 variant में launch हुआ है. 3GB RAM के साथ 32GB Storage, 4GB RAM के साथ 64GB storage और 6GB RAM के साथ 128 GB storage. storage को users 256GB तक SDcard की मदद से बढ़ा सकते है.

Extra Features:  दोस्तों RealMe 1 ये phone dual sim slot और अलग से SDcard slot के साथ आएगा. इसकी वजह से users दो sim और एक sdcard एकसाथ चला पाएंगे. phone में दोनों sim slot 4G दिए हुए है, users at a time दो 4G sim चला पाएंगे. realme 1 में Dimond cut design दी हुई है जिससे ये phone काफी आकर्षक लगता है. Face Unlock जैसा features भी इस phone में देखने को मिलेगा. android 8.1 के साथ ये phone launch हुआ है.

Oppo Realme 1

Oppo RealMe 1 Phone Price in India

दोस्तों जैसे की ये smartphone 3 अलग अलग variant में launch हुआ है उसी हिसाब से phone की price भी अलग अलग है. RealMe 1 Phone Price in India पर नजर डाले तो 3GB RAM & 32GB ROM वाले phone की कीमत 8,990 रूपये है. 4GB RAM & 64GB ROM वाले phone की कीमत 10,990 रूपये और 6GB RAM & 128GB ROM वाले phone की कीमत 13,990 रूपये होगी. रियल मी 1 ये phone Amazon India पर 25 मई से sale में available होगा. phone के colors की बात करें तो Diamond Black, Moonlight Silver और Solar Red इन तीन colors में available होगा.

Oppo Realme 1 Phone Review in Hindi

oppo का ये phone 15,000 रुपयों के segment में जितने भी popular smartphones है उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा कर सकता है, Oppo Realme 1 vs Xiaomi Note 5 Pro का comparison करें तो कुछ features में रियल मी 1 बाजी मरता है तो कुछ features में MI Note 5 Pro.

RealMe android 8.1 out of the box आता है ये काफी बेहतरीन बात है. इस phone के सभी specifications आज के market के जरूरतों को पूरा करते है और ये एक कम price में Realme 1 blast (बेहतरीन) phone माना जा सकता है. phone में dual setup camera नहीं है फिर भी ये phone portrait mode में अच्छे photos निकलता है. 6 inch, 18:9 Ratio display, AI selfie mode, bezel less display जैसे features market की जरूरतों को पूरा करते है.

लेकिन realme 1 MI Note 5 pro से compare करने पर Note 5 pro काफी दमदार साबित होता है. Note 5 pro में 4000 mAh की battery दी है, dual camera setup दिया हुआ है, snapdragon 636 processor दिया है. वहीपर realme 1 में Mediatek Helio P60 processor दिया है, वैसे ये processor भी काफी बढ़िया है लेकिन MediaTek के पहले processor की heating और performance problems को देखते हुए लोग इस कंपनी के processor से दूर रहना पसंद करते है. screen के हिसाब से दोनों phone की display quality एक जैसे ही होगी.

कीमत के हिसाब से oppo का RealMe काफी budget phone है, इसकी 6GB RAM और 128GB Storage वाले phone की कीमत 13,990 रूपये है वही MI Note 5 Pro के 6GB RAM और 64GB Storage की कीमत 17000 रूपये है. मेरे हिसाब से Xiaomi Note 5 Pro काफी बेहतर है लेकिन note 5 pro की availablity की वजह से ग्राहक जल्द से मिलनेवाले रियल मी 1 की तरफ जा सकते है.

Oppo Realme 1

Oppo Realme 1 Phone Pros & Cons in Hindi

अब हम oppo RealMe 1 के Pros & Cons को Hindi में जानेंगे. दोस्तों दुनिया का कोई भी phone लीजिये जैसे उसके pros होते है है वैसे ही cons भी होते है, उसी तरह से phone के cons होते है वैसे pros भी होते है. उन्ही को हम विस्तार से जानने वाले है.

Oppo Realme 1 Pros:

1) इस phone में 6GB RAM के साथ 128GB storage, 13,990 रुपयों के price में दिया है.

2) Phone काफी हद तक bezel less है और display 6 inch, 18:9 ratio दिया हुआ है.

3) Premium design, अच्छी build quality और बेहतरीन colors इस realme 1 में दिए गए है.

Oppo Realme 1 Cons:

1) इस phone में single rear camera दिया हुआ है, dual setup नहीं है.

2) Selfie camera काफी Average दिया है.

3) ये phone processor के मामले में थोडा कमजोर हो सकता है.

Oppo Realme 1 Cashback Offer

Oppo RealMe 1 online sale के जरिये ही बेचा जायेगा. ये phone 25 मई 2018 से Amazon पर मिलेगा. RealMe के साथ काफी अच्छे cashback offers मिलनेवाले है. Jio इस phone के ऊपर लगभग 4,850 रुपयों का cashback देगा. Realme phone buy करनेवाले customers को zero interest EMI option भी दिया जायेगा. SBI customers को credit या debit card के ऊपर 5% cashback मिलेगा. phone के साथ free case और screen protector दिया जायेगा.

Read Also:

आखरी शब्द: Oppo का RealMe एक अच्छा smartphone है. price के हिसाब से ये Redmi Note 5 Pro को टक्कर देगा लेकिन कुछ ऐसे imp features है जो note 5 pro में बेहतर है. लेकिन RealMe xiaomi Note 5 (Not Pro) से काफी बेहतरीन smartphone है. अगर आप Redmi Note 5 खरीदने की सोच रहे थे तो आप RealMe की तरफ बिना सोचे जा सकते है. Note 5 के मुकाबले oppo का ये phone काफी बेहतरीन साबित होगा.

दोस्तों उम्मीद करता हु की आजकी Oppo RealMe 1 Bezel Less Display Phone Pros & Cons in Hindi इस पोस्ट में आपको सही जानकारी मिली है. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर जरुर लाइक करे और youtube channel को सब्सक्राइब करें. धन्यवाद.

 

 

by Team Tophunt

1 thought on “Oppo RealMe 1 Bezel Less Display Phone Pros & Cons in Hindi”

Leave a Comment