Amazon Daily Quiz Answers

Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi #DeletePaytm

Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi: दोस्तों हालही में सभी social media पर आपको #DeletePaytm movement देखने को मिल रहा होगा. काफी सारे यूजर्स paytm account delete कर रहे है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्यों की सुनाने में आया है paytm ने यूजर्स का डाटा पोलिटिकल पार्टीयों को बेचा है.

आप अपने डाटा को safe रखने के लिए पेटीएम् अकाउंट को डिलीट करने की सोच रहे है लेकिन अकाउंट डिलीट करने की प्रोसेस मालूम नहीं है तो आजका ये पोस्ट पूरा पढ़िए. इस पोस्ट में मैं आपको पयतम अकाउंट डिलीट कैसे करे (how to delete paytm account in hindi) ये हिंदी में बतानेवाला हूँ.

Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi

Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi

#DeletePaytm Movement

Facebook data leaks के बाद अब paytm data leaks की news सामने आयी है. Paytm नए controversy में फंस गया है. users का आधार कार्ड डाटा, ईमेल आयडी, mobile no. जैसी निजी जानकरी third party और political party के साथ खुद के profit के लिए शेयर की है ऐसा paytm पर आरोप है. इसमें कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता लेकिन सभी social media platform पर #DeletePaytm Movement चल रही है इसी के साथ लोग google पर how to delete paytm kyc account, how to delete paytm account in hindi, how to delete paytm account, paytm account delete kaise kare hindi me, पयतम अकाउंट डिलीट कैसे करे, paytm account deactivation इन keywords को search कर रहे है लेकिन किसी को भी सही जानकारी नहीं मिल रही है. तो मैंने सोचा की आपकी help करने का यही सही समय है. तो चलिए कैसे पेटिएम अकाउंट को डिलीट करते है इसकी पूरी जानकारी step by step जान लेते है.

Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi – How to delete paytm account in Hindi

Account को delete करने के लिए paytm app में कोई भी option नहीं दिया हुआ है लेकिन app में एक ऐसा option है जिससे paytm account deactivate किया जा सकता है.

How to delete paytm account on mobile

  • Step 1 – Paytm App को open करे और ऊपर left side में तीन horizontal lines पर tap करना है.
  • Step 2 – 24×7 Help इस option पर tap करे और  Managing my Paytm Account पर tap करें.
  • Step 3 – I am unable to access my Account इस option को choose करके I need to block my account पर tap करना है.
  • Step 4 – सबसे निचे scroll करके Message us का option दिखेगा उसपर tap करना है उसके बाद Issue Description में #DeletePaytm लिखना है और SUBMIT बटन पर tap करना है.

Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi

 

How to delete paytm account on Computer/PC/Laptop

  • Step 1 – Internet Browser पर paytm.com/care को open करके अपने account को लॉग इन करें.
  • Step 2 – My Account में जाकर I am unable to access my Account पर जाएँ.
  • Step 3 – I Need To Block My Account इस option को select करके निचे scroll करना है. Message us इस option को select करना है.
  • Step 4 – Specify your problem इस window में #DeletePaytm लिख कर Submit Your Query पर click करना है.

delete paytm account

How to delete paytm account by Email

आपके paytm account को delete करने के लिए आप mobile या computer से customer care को mail कर सकते है. account और data को पूरी तरह से डिलीट करने की request आप email के जरिये कर सकते है.

आखरी शब्द: दोस्तों आपका data काफी महत्वपूर्ण होता है. आजके digital life में data सुरक्षित रखना काफी मुश्किल हो चूका है. हर दिन हम बड़े बड़े कंपनियों से हुए data leaks की न्यूज़ पढ़ते है. अगर आप खुद के data को safe रखना चाहते है तो थोडीसी सावधानिया जरुर बरते.

Read Also:

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको “Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi #DeletePaytm” ये पोस्ट हेल्प फुल लगी होगी. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर जरुर लिखे करे और youtube channel को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.

by Team Tophunt

2 thoughts on “Paytm Account Delete Kaise Kare Hindi #DeletePaytm”

Leave a Comment