Amazon Daily Quiz Answers

Redmi Note 5 Pro Oreo Update, MIUI 9.5.14 Official Download

Redmi Note 5 Pro Oreo Update, MIUI 9.5.14 Official Download: दोस्तों फिरसे एकबार आपका टेक्नोलॉजी की डिटेल जानकारी हिंदी में देनेवाले वेबसाइट Tophunt पर बहोत बहोत स्वागत है. आज की जानकारी Xiaomi Redmi Note 5 Pro में Android Oreo 8.1 Official MIUI 9.5.14 Update का इन्तेजार करनेवाले दोस्तों के लिए है. आखिरकार Xiaomi ने users का इन्तेजार ख़त्म करते हुए redmi note 5 pro oreo update को officially release कर दिया है.

मैं आपको नए redmi note 5 pro miui 9.5.14 के Features के बारे में और कैसे mi note 5 pro में android oreo 8.1 update install करना है इसकी पूरी जानकारी step by step बताऊंगा.

redmi note 5 pro oreo update

Redmi Note 5 Pro Oreo Update, MIUI 9.5.14 Official Download

मुझे पता है की आपमें से कई सारे लोग redmi note 5 pro oreo update का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे. गूगल पर लोग will redmi note 5 pro get oreo update, Oreo Update For Mi Note 5 Pro ये सर्च कर रहे है, इसी से पता चलता है की Redmi Note 5 Pro Oreo Update का कितना इन्तेजार कर रहे थे.

Xiaomi Redmi Note 5 Pro ये phone भारत में काफी popular हो चुका है. हालही में कंपनी ने बताया की मी नोट 5 प्रो के 50 लाख से ज्यादा यूनिट बेचे गए है. अब आप सोच सकते है की इस phone के लोग कितने दिवाने है. सभी के सभी लोग redmi note 5 pro oreo update official download करना चाह रहे है.

कुछ दिन पहले xiaomi ने miui 9.5.13 oreo update phone के लिए जारी किया था लेकिन कुछ ही समय में उसे बंद भी किया क्यों की उस update में काफी bugs थे. miui 9.5.13 को लोगोने download किया और अपने phone पर install भी किया था, उसके तुरंत बाद कंपनी को फीडबैक आने लगे की rom में काफी bugs है. इस घटना के बाद कंपनी ने miui 9.5.14 stable ROM realese करने की date बताई.

MIUI 9.5 for redmi note 5 pro release date in india

MIUI 9.5.13 के bugs fix करने के बाद कंपनी ने कुछ दिन पहले redmi note 5 pro oreo update date(MIUI 9.5 for redmi note 5 pro release date in india officially) बताते हुए कहा की मी नोट 5 फ़ोन को 29 जून 2018 से official miui 9.5.14 rollout किया जायेगा. 29 जून को कंपनी ने वादे के मुताबिक 29 तारीख को update देना शुरू किया है. xiaomi ने बताया की oreo update note 5 pro users को धीरे धीरे rollout किया जायेगा.

अगर आपको पहले फेज में OTA update नहीं मिलता है तो अगले फेज में जरुर मिलेगा. अगर आप OTA update का इन्तेजार नहीं कर सकते तो manually भी redmi note 5 pro oreo update download कर सकते है, लेकिन उसके लिए आपको मैं जो आगे process बतानेवाला हूँ उसे ध्यान से follow करना होगा.

How To Install miui 9.5 in Redmi Note 5 Pro

Redmi note 5 pro oreo update को पाने के लिए कुछ स्टेप्स follow करना काफी जरुरी है उसके बाद आप काफी आसानी से MIUI 9.5.14 का android oreo update use कर सकते है. पहले आपको MIUI के official website से Redmi note 5 pro oreo update ROM File को download करना होगा.

Oreo 8.1 Stable Rom की size तक़रीबन 1.5 GB है उसे आपको निचे दिए हुए पहले link पर क्लिक करके download करे. अगर आपने पहले से ही आपने phone को MIUI 9.5.13 का update install किया है तो दुसरे number की OTA download file download कीजिये.

Full Recovery ROM (1.5GB)

OTA Update (87 MB)

ध्यान रखें: Mi Note 5 pro को update करने से पहले 80% से ज्यादा charge रखें.

File download होने के बाद phone के internal storage में ऊपर ही उसे shift करें. Phone को update करते वक्त आपका data erase नहीं होगा लेकिन data update से पहले जरुर backup करें. Phone के Settings > About Phone > System Update में जाकर right side में ऊपर तीन डॉट पर tap करना है. पांच options दिखाई देंगे उसमें से Choose update package को select करना है. अगले window में File manager को select करना है. internal storage में रखे Zip file को select करना है. ROM file Decrypting होगी process पूरी होने के बाद छोटी window open होगी उसमें Reboot & Update को select करना है. Mobile Phone restart होगा और phone update होगा. इस process को पूरा होने के लिए कुछ समय लगेगा, updating होने के बाद phone स्टार्ट होगा.

Redmi note 5 pro oreo update में कुछ नए features add किये गए है. update के बाद मी note 5 pro काफी smooth और fast हो जाता है. चलिए MIUI 9.5.14 ROM के नए features के बारे में विस्तार से जान लेते है.

redmi note 5 pro oreo update

MIUI 9.5.4 New Features In Hindi

xiaomi redmi note 5 pro के MIUI 9.5 update में 5 बड़े features दिए हुए है जो users का experience काफी आसान कर देते है. चलिए Redmi Note 5 Pro Oreo Update, MIUI 9.5.14 Official के 5 बड़े features की जानकारी details में हम आपको बताते है.

1) Dual 4G VoLTE: 

ये most awaited feature था क्यों की 2018 में सभी telecom operators ने 4G rollout किया है इसी वजह से दोनों भी सिम की 4G service use करना काफी जरूरतमंद हो गया है इसे देखते हुए कंपनी ने नए update में Dual 4G VoLTE support दिया है.

2) Full-Screen Mode & Gestures:

ये feature भी काफी बेहतरीन साबित होनेवाला है क्यों की जो लोग navigation tab का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है उन्हें ये Full-Screen Mode & Gestures feature काफी काम आएगा. Full-Screen Mode on करने के बाद ये निचे के navigation tab को हटा देता है उसके बाद back, menu और recent का इस्तेमाल users gestures की हेल्प से कर सकते है.

3) Portrait Mode For Selfie Camera:

दोस्तों पहले nougat update में users को phone के कैमरा में photo section में ही selfie camera के लिए bokeh effect का option था अगर user portrait mode पे shift होता था तो front camera बंद हो कर rear camera शुरू होता था, लेकिन 8.1 oreo update में portrait mode में ही front camera के लिए bokeh effect मिल जायेगा.

4) Notification Bar:

Notification Bar में काफी बदलाव xiaomi ने MIUI 9.5.14 इस update में किया है. Notification shade के साथ Quick Reply का option भी इस नए update में दिया हुआ है.  weather बार भी अब काफी अलग कलर्स में दिखाई देनेवाला है. overall देखा जाये तो Notification bar में काफी बदलाव कंपनी ने किये है.

5) 8.1 oreo Update With Treble Support:

Redmi note 5 pro oreo update MIUI 9.5.14 में treble support दिया है ये काफी अच्छी बात है क्यों की google की तरफ से हर महीना दिए जानेवाले security updates अब xiaomi note 5 pro में treble support की वजह से मिलेंगे इससे phone updated और safe रहेगा.

Read Also:

दोस्तों उम्मीद करता है की आजके ” Redmi Note 5 Pro Oreo Update, MIUI 9.5.14 Official Download ” इस आर्टिकल में आपको सही जानकारी मिली है. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर जरुर लाइक करे और youtube channel को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.

.

by Team Tophunt

2 thoughts on “Redmi Note 5 Pro Oreo Update, MIUI 9.5.14 Official Download”

  1. Mi note 5 pro me music se song sunte samay headphones & audio effects ki setting stopped ho Jane par isey kaisey thik Karey Mera mi equaliser kaam nh kr raha h iski wajeh se
    Headphones & audio effects ki setting Ko kaisey fir se open Karey , wo wo setting stopped ho gayee hai

Leave a Comment