Amazon Daily Quiz Answers

Redmi Note 5 Pro Red Colour भारत में लॉन्च

Redmi Note 5 Pro Red Colour India में launch हो गया है. पहले इस मोबाइल में black और Blue – white, Gold rose – white, gold – white ये colours मिलते थे लेकिन अब Xiaomi, India में रेडमी नोट 5 मोबाइल का black – red variant जल्द ही पेश करेगा. काफी सारे लोग Xiaomi Note 5 Pro के Red Colour model का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार कंपनी ने लाल कलर का नोट 5 प्रो मार्केट में लाने की घोषणा की है.

Redmi Note 5 Pro Red Colour

Redmi Note 5 Pro Red Colour in india

2018 की सबसे ज्यादा popular चाइना की कंपनी xiaomi के 5 वी सालगिरह पर india में  रेडमी नोट 5 मोबाइल का रेड कलर मॉडल जारी करनेवाली है. कंपनी ने जून में Redmi Note 5 Flame Red varient launch किया है. पिछले महीने में xiaomi india के हेड मनु कुमार जैन ने एक image share की थी उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था की भारत में जल्द ही नए कलर का एक मोबाइल मॉडल लांच होनेवाला है. अब जाकर secret सामने आया है की रेडमी नोट 5 मोबाइल का Red model आएगा.

Redmi Note 5 Pro Red Colour Price in india

रेडमी नोट 5 प्रो प्राइस पर नजर डेल तो india में जब ये phone लांच हुआ था तब 4 GB & 64 GB model की price 13,999 रूपये थी लेकिन बाद में उसे बढाकर 14,999 रूपये की है और 6 GB & 64 GB model की price 16,999 रूपये है. Redmi Note 5 Pro Red Colour की Price के बारे में बोले तो ये फ़ोन दोनों RAM variant की price 4 GB & 64 GB model की price 14,999 रूपये और 6 GB model की price 17,999 रूपये है. ये फ़ोन अब MI Store पर available है.

Redmi Note 5 Pro Red Colour Specifications

Redmi Note 5 pro android oreo 8.1 MIUI 9 पर based है. phone में 4.99 इंच की full HD plus display और 1080×2160 pixels के साथ 18.9 aspect ratio की screen है. Display के ऊपर 2.5 curved gorilla glass का protection दिया हुआ है. रेडमी नोट 5 मोबाइल का processor snapdragon 636 और Adreno 509 GPU दिया है.  Redmi note 5 pro में दो RAM  variant  मिलते है, पहला 4 GB और दूसरा 6 GB, दोनों variant में 64 GB storage मिलता है. xiaomi का ये phone कमेरा beast है, dual rear camera दिए है जिसमे पहला 12 MP और दूसरा 5 MP है. front camera 20 MP दिया हुआ है. मोबाइल में 4000 mAh की दमदार battery दी है. हाल ही में फ़ोन में आये नए android update की वजह से अब फ़ोन dual 4G VoLTE को सपोर्ट करता है.

दोस्तों उम्मीद करता है की आजके ” इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करे ” इस आर्टिकल में आपको सही जानकारी मिली है. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर ज़रुर लाइक करे और youtube channel को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.

by Team Tophunt

Leave a Comment