Amazon Daily Quiz Answers

Reliance Digital TV ties up with Tata Sky to offer free set top box Hindi

Reliance Digital TV ties up with Tata Sky to offer free set top box Hindi: दोस्तो, जल्द ही Reliance की DTH Service बंद होनेवाली है. उसके बाद आपको  Set top box फेंक देना पड़ेगा और पैसे देकर नए DTH का connection खरीदना होगा.ऐसे कहा जा रहा था. लेकिन आपको Reliance मौका दे रहा है, बिलकुल free में Reliance DTH को Tata Sky में convert करने का. Reliance TV से जुड़ी सारी बाते हम आपको इस ” Reliance Digital TV ties up with Tata Sky to offer free set top box Hindi” article में बतनेवाले है.

Reliance Digital DTH Service

Reliance ने अपने DTH Service को 2007 में शुरू किया था. और इस service का नाम Reliance Big टीवी रखा था, बाद में इसे बदल कर Reliance Digital Tv रख दिया. DTH Service launch करने बाद company ने ठीक ठाक service देते हुए, 10 साल में 50 लाख subscribers जोड़े है. reliance digital tv के packages भी काफी अच्छे थे. त्योहारोंपर reliance digital tv offers बढ़िया होते थे. 5 Million subscribers और अच्छी business strategy होकर भी Rcom को क्यों ये कारोबार बंद करना पड़ रहा है? यह सवाल आपके मन में आया होगा. तो आगे पढ़ते रहिए हम आपके सवालों का जवाब देनेवाले है.

Why is Reliance shutting Down DTH service?

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के जून 2017 report के अनुसार पुरे भारत में 65.31 million DTH subscriber है. इसमें से सिर्फ 2% share Reliance Digital Tv के पास थे. Market में Dish Tv, Videocon D2H, Tata Sky, Airtel Tv और sun Direct जैसी companies अपनी service दे रही है. इसमें Dish Tv और Tata sky के पास market share ज्यादा है. इतना competition होने के साथ Reliance Jio market में कम कीमत के packages के साथ jio dth service launch करके धमाका करने वाली है.

यही मुख्य कारण है की अनिल अंबानी को अपनी Reliance Digital TV को बंद करना पद रहा है.

How to convert Reliance DTH into TATA Sky

दोस्तो आप भी उन 50 लाख subscribers में से एक हो तो आपके लिए Reliance Digital ने एक खुशखबरी दी है. Reliance Digital DTH और Tata Sky के साथ एक समझौता हुआ है. जिसकी वजह से reliance big tv के offer में आपको  Tata sky का connection बिलकुल free में मिलेगा. Reliance से tata sky में convert होने के लिए आपको कुछ process पूरी करनी पड़ेगी. तब ही आपको tata sky का नया set top box मिलेगा.

DTH connection की इस process पूरी करने के लिए customers के लिए एक helpline बनाई है. आपको 18 नवंबर 2017 से पहले “9237092370 ” इस नंबर पर miss call देना है उसके बाद tata sky के तरफ से आपको call back किया जाएगा. उन्हें आपको सारी जानकारी देनी होगी. उसके बाद आपको free में Tata sky का connection install करके दिया जाएगा. आपके Rcom की DTH के account का balance Tata sky के account में transfer किया जाएगा.

ध्यान रखे आपका Reliance Digital DTH connection ही होना चाहिए और 18 नवंबर से पहले आपको ” 9237092370 ” इस number पर miss call देना है.

यह भी पढ़े: Whatsapp Delete for everyone feature rolling out

यह भी पढ़े: Now mobile no link with aadhar card online

यह भी पढ़े: Free Internet Telephony Calls in india, hindi

What happens if not convert in tata sky?

आप 18 नवंबर के पहले conversion की process को पूरी नहीं करते है तो आपका Reliance, DTH service देना बंद करेगा और आपको दूसरे DTH provider का connection खरीदना होगा. 18 नवंबर के बाद आपको Tata sky का connection free में नहीं मिलेगा. और आपका account balance डूब जाएगा.

आप Reliance DTH subscriber है तो आज ही Tata sky के मुफ्त connection का लाभ उठाए.

आजके “Reliance Digital TV ties up with Tata Sky to offer free set top box Hindi ” इस article में बस इतना ही. ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमसे facebook और youtube पर जुड़े रहे.

 

 

by Team Tophunt

Leave a Comment