Amazon Daily Quiz Answers

SBI Rewardz Points क्या है | कैसे कमाए और इस्तेमाल करे in Hindi

आपका बैंक खाता state bank of India में है और आप SBI Rewardz Points क्या होते है और इन्हे कैसे इस्तेमाल किया जाता है ये जानना चाहते है तो ये पोस्ट आखिर तक ध्यान से पढिए. क्यूकी sbi freedom rewards कमाने से खाता धारक को काफी फ्री बेनीफिट्स मिलते है. ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदारी मे लेनदेन करने से sbi rewards points प्राप्त होते है. तो इसीलिए हम आपको इस पोस्ट जरिए sbi rewards points से जुड़ी हर एक जानकारी मुहैया करेंगे.

तो चलिए आपका ज्यादा समय waste न करते हुए SBI Rewardz Points kya hote hai और इसका कैसे इस्तेमाल करे?, इंग्लिश मे बताए तो What is sbi rewards points & How to sbi rewards points Redeem / Use इसके बारे मे विस्तार से जानते है.

State Bank of India के बारे में

भारत की सबसे पोपुलर, बड़ी और पुरानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का गठन भारत सरकार के द्वारा 1 जुलाई 1955 में मुंबई में किया गया था. तब से लेकर आजतक भारतीय स्टेट बैंक की पूरे दुनियाभर में कुल 24000 से भी ज्यादा शाखाएँ है. फिलहाल बैंक दुनिया की टॉप 500 बैंक में शुमार है. इस बैंक के कुछ और भी बिज़नस और सहयोगी बैंक है. हर दिन एसबीआई का कारोबार बढ़ता जा रहा है.

एसबीआई रिवार्ड्स पॉइंट क्या है (What is SBI Rewardz Points in Hindi)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ सालों पहले SBI Rewards Points नामक एक loyalty program सर्विस शुरू की है. इस program में हर एक एसबीआई खाता धारक भाग ले सकता है. Rewards SBI के ग्राहकों के लिए एक ऐसी सर्विस है जिससे ग्राहक फ्री में पॉइंट्स earn करके उसका use शॉपिंग या रीचार्ज के लिए कर सकते है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उनके हर एक ग्राहक को जो बैंक के service को use करता है उन्हे sbi rewards Point loyalty program इस तोहफे से सम्मानित करना चाहता है. ग्राहक online या offline transaction करते समय क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करते है तो उन्हे कुछ पॉइंट्स देकर वो खाते में जमा किए जाते है.

एसबीआई खाता धारक online card transaction, Internet Banking, Mobile Banking, Personal Banking, Loans, SME Accounts and Rural Banking के जरिए sbi rewards Point कमा सकते है.

ग्राहक मिले हुए sbi rewards Points को वो mobile recharge, DTH recharge, Movie Ticket Booking, Bus or Air Tickets, online shopping, SBI Gift Card, Electronics gadgets, home Appliances खरीदने के लिए use कर सकते.

SBI reward points value in Rupees

एसबीआई रिवार्ड्स पॉइंट कीमत रुपए मे देखि जाए तो 1 point की कीमत 0.25 पैसे होती है. यानि 4 पॉइंट्स मिलकर 1 रुपया होता है. वही 100 रुपए यानि 400 points बनते है.

Account activate कैसे करे

दोस्तो आपको रिवार्ड्स कमा ने के लिए खाते को activate करना काफी important होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप sbi royalty program मे भाग नहीं ले सकते है.

SBI Rewardz के website पर visit करके ग्राहकों को account को activate करना होता है. या Yono Mobile app और Official website के जरिए भी ग्राहक account शुरू कर सकते है.

Rewardz.sbi पर “Sign Up” पर click करके आप नीचे दिए steps follow करे:

  • आपका State Bank Debit Card number or Customer ID (CIF) दर्ज करे.
  • खाते के पहले चार अंक दिखेंगे आखिर के पाँच अंक आपको दर्ज करने है.
  • OTP को आपके registered mobile या Email पर भेजा जाएगा.
  • OTP को दर्ज करे.
  • आपके मुताबिक User name और Password दर्ज करे. आपका खाता शुरू हो जाएगा.

SBI Rewardz point कैसे इस्तेमाल करे (How to use/Redeem)

 

यदि आपको rewards points redeem करना है तो इसके लिए SBI Rewardz की website या Yono Mobile app या Official website पर login करना होगा. एक बार लॉगिन करने के बाद आपको My Account मे रिवार्ड्स पॉइंट्स दिखेंगे उन्हे आप merchandise items, movie, bus and air tickets, mobile/DTH recharge के लिए उपयोग मे ला सकते है.

Website पर reward point section मे recharge एंव booking, product purchase के सभी options मिलते है. आपको option choose करना है.

How to check sbi debit card reward points

SBI rewardz points balance check करने के लिए आप yono app या वैबसाइट और sbi rewards app या website मे लॉगिन कर सकते है. आपको my account section मे balance दिखेगा.

SBI debit card reward points convert to cash

SBI Rewads Points

आप रिवार्ड्स पॉइंट्स को कॅश मे directly तो convert नहीं कर सकते लेकिन Amazon e voucher बनाकर amazon pay मे उन्हे transfer जरूर कर सकते है. आप पॉइंट्स को amazon pay में transfer करना चाहते है तो नीचे दिये हुए steps follow करे.

  • state bank Rewards की website, mobile app या yono par login करे.
  • E-Voucher / Gift पर जाकर amazon के icon पर click करे.
  • Buy for yourself option को चुने और राशी दर्ज करेके submit करे. (आपके पॉइंट्स को गिनकर रुपए डाले. 4 पॉइंट = 1 रुपया)
  • gift card voucher no को amazon pay मे जाकर add a gift card मे add करें.

इस तरह से आप SBI Rewardz Points को cash में convert कर सकते है.

State Bank Rewardz Points कैसे Earn करे

ऊपर मैंने आपको बताया है की online card transaction, Internet Banking, Mobile Banking, Personal Banking, Loans, SME Accounts and Rural Banking के माध्यम से sbi rewardz Point कमाए जा सकते है. आसान शब्दो में बताए तो आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड या मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट किया तो आपको रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे.

  • Debit Card
  • Internet Banking
  • Mobile Banking
  • Personal Banking Accounts
  • Loans
  • Rural Banking
  • SME Accounts

ज्यादा से ज्यादा points कमाने के लिए tips

दोस्तो ज्यादा रिवार्ड्स पॉइंट्स को कमाने के लिए आपको cash के बजाए online transaction करने चाहिए. आप जीतने ज्यादा transactions करेंगे उतने ही आपको points मिलेंगे. एक और बात, sbi और max get more से partnership किए हुए partners के साथ transaction करने पर double rewards points मिलते है.

State Bank of India Rewards Points Expiry

दोस्तो ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सभी एसबीआई रिवार्ड्स पॉइंट्स का use करनेवाले ग्राहक जानना चाहता है. आपको बता ते की पॉइंट्स की expiry 36 महीनों यानि 3 साल की होती है. इन महीनों के भीतर आपको उसे use करना होगा वरना points expire हो जाएग.

उम्मीद है दोस्तो की आपको आजकी ये पोस्ट पसंद आयी है. इसी तरह के बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे साथ youtube की माध्यम से जुड़ सकते है.

आप हमारे बेहतरीन और पोस्ट पढ़ सकते है – 

by Team Tophunt

Leave a Comment