Amazon Daily Quiz Answers

जियो फ़ोन पर टिक टॉक एप कैसे चलाए? – Tik Tok Download Jio Phone 2020

Tik Tok App Download Jio Phone – हर एक जियो फ़ोन यूजर jio phone me tik tok app kaise chalaye या जियो फोन में टिक टॉक कैसे डाउनलोड करे ये जानना चाहते है. दोस्तों आज मैं आपसे tik tok apk jio phone में कैसे चलाये इसकी एक ट्रिक बताऊंगा जिसकी मदद से आप jio phone पर tik tok app download (चला) कर सकते है.

jio phone tik tok download

टिक टॉक एक चाइनीज एप है लेकिन अब पुरे विश्व में काफी पॉपुलर शार्ट मेसेजिंग एप है. पहले इसका नाम musically था लेकिन  ByteDance कंपनी ने उसे खरीद कर musically से टिक टॉक किया है. इस एप की शुरुवात आज से दो साल पहले सितम्बर 2016 को हुई थी. पहले ये एप भारत में ज्यादा फेमस नहीं था लेकिन जियो के आने के बाद इंटरनेट सस्ता हुआ और टिक टॉक काफी फेमस हो गया. आज हर एक स्मार्टफोन यूजर के फ़ोन में ये एप होता है और वो ज्यादा टाइम इसपर ही बीतता है.

बात करे जियो फ़ोन की तो इस फ़ोन का निर्माण करने के बाद उसकी खूब बिक्री हुई आज 25 मिलियन से ज्यादा डिवाइसेस की बिक्री हुई है और आगे और भी फ़ोन्स बेचे जाएंगे। इतने सारे जियो फ़ोन यूजर्स होने से एंड्राइड जैसा एप स्टोर भी इस फ़ोन में उपलब्ध हुआ और उसके बाद यूजर पॉपुलर एप जिओ फ़ोन में इनस्टॉल करने लगे है. आज की तारीख में facebook, whatsapp, voot, sonyliv, hotstar और youtube जैसे फेमस ऍप्स Jio Phone App Store पर उपलब्ध है. इतने सरे ऍप्स मौजूद है तो जाहिर सी बात है की जिओ फ़ोन का यूज़ करने वाले हर एक आदमी को लगेगा की jio phone tik tok app download करने का अवसर भी मिले।

बात करे jio phone tik tok app download करने की तो वो आप ऑफिशियली नहीं कर सकते लेकिन आप टिक टॉक की सभी वीडियोस को जिओ फ़ोन पर देख सकते है. वो कैसे तो चलिए मैं आपको 3 ट्रिक बता देता हूँ जिससे jio phone me tik tok app kaise chalaye इसका जवाब आपको मिल जायेगा।

जियो फोन में टिक टॉक कैसे डाउनलोड करे – ट्रिक 1

दोस्तों ये Tik Tok App Download Jio Phone की ये पहली ट्रिक में आपको बतानेवाला हु वो काफी सिंपल है इससे आप jio phone tik tok download तो नहीं कर सकते लेकिन टिक टोक के वीडियोस का मजा उठा सकते है लेकिन में जो दूसरी ट्रिक बतानेवाला हूँ वो काफी इंट्रेस्टिंग होगी।

जियो फ़ोन में टिक टोक चलने के लिए आपको जिओ स्टोर में जाकर यूट्यूब एप को डाउनलोड करना है और उसे ओपन कर के सर्च बार में tiktok india ये वर्ड डालना है उसके बाद आपके सामने सभी फेमस वीडियोस दिखाई देंगी उसे आप आसानीसे देख सकते है. टिकटोक पर वीडियोस बनानेवाले सभी यूजर्स का एक यूट्यूब चैनल होता है और वो वहा पर खुद के वीडियोस दालते है. तो इसका फायदा आप उठा सकते है.

जियो फोन में टिक टॉक कैसे इनस्टॉल करे – ट्रिक 2

दूसरे ट्रिक की बात करे तो दोस्तों आपको एक सिंपल चीज को फॉलो करना है. आपको जिओ फ़ोन में इंटरनेट ब्राउज़र को खोलना है उसके बाद इस लिंक पर जाना है. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने टिक टोक की पेज ओपन हो जाएगी उसमे आप टिक टोक के वीडियोस का मजा ले सकते है.

Tik Tok App Download Jio Phone– ट्रिक 3

तीसरे ट्रिक की बात करे तो आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल करते ही होंगे। टिकटोक के ऑफिशल अकौंट्स पर जाकर सबसे बेस्ट टिक टोक वीडियोस का मजा ले सकते है. इन इंस्टाग्राम, फेसबुक,यूट्यूब और ट्विटर सोशल वेबसाइट पर हर रोज ट्रेंडिंग वीडियोस डेल जाते है. तो जरूर आप फॉलो करें।



conclusion –

जैसे की मैंने ऊपर आपको टिकटोक एप जिओ फ़ोन पर कैसे आप इस्तेमाल कर सकते इसकी पूरी जानकारी दी है. साथ में मैं आपको ये भी बताना चाहता हूँ की अभी तक टिक टोक का ऑफिसियल जिओ फ़ोन पर एप नहीं आया है लेकिन फ़ोन की पॉपुलैरिटी देख कर जल्द ही एप लांच हो सकता है. आप हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक कर के रखे ताकि जैसे ही एप लांच होता है मैं आपको बता दूंगा। उम्मीद करता हु आपको आज का जियो फोन में टिक टॉक कैसे डाउनलोड करेTik Tok App Download Jio Phone यह पोस्ट पसंद आया होगा।

 

 

by Team Tophunt

9 thoughts on “जियो फ़ोन पर टिक टॉक एप कैसे चलाए? – Tik Tok Download Jio Phone 2020”

Leave a Comment