Amazon Daily Quiz Answers

Top 5 free antivirus for windows 2018 in Hindi

Top 5 free antivirus for windows 2018 in Hindi: दोस्तों, आपको अपने Laptop या PC के लिए free antivirus download करना चाहते है. तो आप सही वेबसाइट पर आये है. Computer में virus घुसना मतलब computer के files को बड़ा धोका होता है. virus एक बार computer में घुस गया तो सारी files को corrupt कर देता है. लेकिन घबराइये मत क्यों की, Top 5 free antivirus for windows 2018 in Hindi इस पोस्ट में आपको पांच सबसे अच्छे free Antivirus बतानेवाला हूँ.

Free Antivirus for Windows

इस Antivirus के शृंखला में मैंने कुछ free trial Antivirus और कुछ बिलकुल ही free Antivirus शामिल किये है. तो मैं आपको one-by-one antivirus के नाम और उनके features बता देता हूँ. मैंने 1 से 5 तक best antivirus list बनायीं है.


1. Quick Heal Total Security


Quick Heal total security antivirus यह एक best antivirus है. हलाकि यह एक paid software है. इस antivirus की 1 साल के pack की कीमत 1949 रूपये है. पर मैं आपको इस version का 1 महीनों का trial बता रहा हूँ. 1 महीने के trial में आपको full feature antivirus मिलता है. trial पर कोई भी निर्बंध नहीं है. इसकी वजह से आप 1 महीने तक इसका बिलकुल free में इस्तेमाल कर सकते है. मैं भी इसी trial का इस्तेमाल कर रहा हौं. इस antivirus में आपको काफी advance option मिलये है. जैसे की Ransomware Protection, Web Security, Safe  Banking, Data Theft Protection, Parental Control, Malware Protection और Flash Drive Protection. Quick Heal Total Security यह एक professional advance antivirus है.

System Requirement

Quick Heal को install करने के लिए windows operating system होना जरुरी है. windows os में Windows XP, Windows Vista, Windows 7, Windows 8 and 8.1, Windows 10 and 10.1 को यह antivirus support करता है. आपके computer में 1GB RAM होना जरुरी है साथ में 1 GHz or faster Processor आपके pc में होना जरुरी है.

Quick Heal Antivirus trial

 


2. 360 Total Security


ये antivirus बिलकुल free है. इसका आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है. 360 Total Security आपको अच्छा experience देता है. यह virus, Trojan के खिलाफ protection देता है. आपके computer को online और offline protection प्रदान करने में यह Application best है. इसके features की बात की जाये तो इसमें Speedup, Cleanup, Full Check जैसे features मिलते है. इस software के virus update आपको हर रोज मिलते है जिसकी मदद से आपका pc virus free रहता है. अगर आप free antivirus download करना चाहते है तो 360 Total Security antivirus इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है यह एक काफी popular best free antivirus for a computer.

System Requirements

360 Total Security को install करने के लिए आपके computer में 512 Mb RAM, 1.6 GHz CPU और 1 Gb free Harddisk होना जरुरी है.

360 Total Security

 


3.KASPERSKY ANTI-VIRUS FREE


Kaspersky एक बडा नाम है. यह एक award winning antivirus है. इसके 1 साल के licence copy की कीमत 1995 रूपये है. लेकिन इस software का 1 महीने का trial ग्राहकों को free में मिलता है. इसमें आपको files and photoprotection, privacy protection, password protection मिलता है. viruses, trojans, randsome ware के खिलाफ यह एक अच्छा antivirus है. install करने के बाद आपको smooth experience मिलता है. इस software के updates आपको जल्द से जल्द मिलते है.

System Requirements

यह antivirus Windows XP, Windows Vista, Windows 7, Windows 8 and 8.1, Windows 10 and 10.1 को support करता है. mac और smartphone पर भी ये available है. आपके windows pc की RAM 1 Gb के ऊपर होनी चाहिए, processor 1 GHz या फिर उससे ऊपर होना चाहिए और 1 Gb तक harddisk free चाहिए.

KASPERSKY ANTI-VIRUS FREE

 


4. Avast Free Antivirus


ये antivirus आपके computer के antivirus की सारी जरूरतों को पूरा करता है. अगर आपको “i need free antivirus for my computer” इसका जवाब चाहिए तो इस antivirus को जरुर try करके देखे. avast को anti-malware institute और AV test lab की तरफ से सराहा गया है. Inteligent Antivirus होने की वजह से computer के system files और आपके persnal data को अच्छा protection मिलता है. आप game प्रेमी हो तो आपके लिए यह antivirus, game में छुपे virus को files बिना curropt किये साफ़ करता है. इसकी वजह से आपके games की files भी सुरक्षित रहती है.

System Requirements

Avast को install करने के लिए Windows 10, 8.1, 8, 7, Vista, or XP SP3 जरुरी है, 256 MB+ RAM और 1.5 GB hard disk space होना चैये तभी आप इसे install कर पाएंगे.

Avast Free Antivirus

 


5. Avira Free Antivirus


Antivirus के list में आखिर है Avira Antivirus. ये एक lightweight, Hi-performance software Lifetime free है. इसे install करने के बाद computer के system performance के ऊपर ज्यादा impact नहीं होता. virus को जल्दी detect करके साफ़ करता है. clean interface होने की वजह से ये software काफी popular हो गया है. आप computer का study के लिए, games खेलने के लिए और internet पर surf करने के लिए करते है. तो Avira antivirus आपके लिए ही बना है.

System Requirements

आपके pc की operating system windows 7 या उससे आगे होनी चाहिए. RAM 2 Gb और harddisk space 2 Gb होनी चाहिए.

Avira Free Antivirus


दोस्तों, मैंने आपके लिए best free antivirus की list सामने रखी है. आपको जो antivirus अच्छा लगे use आप download कीजिये और अपने computer को free antivirus 2018 की मदद से secure बनाइये. आज की ‘Top 5 free antivirus for windows 2018 in Hindi’ के बारे में कोई दिक्कत हो तो comment box में लिखिए.

by Team Tophunt

2 thoughts on “Top 5 free antivirus for windows 2018 in Hindi”

Leave a Comment