Amazon Daily Quiz Answers

Top 3 Best Free entertainment apps for android in Hindi

Top 3 Best Free entertainment apps for android in Hindi: दोस्तों, आपका स्वागत है TopHunt पर. आज का हमारा विषय है, Free entertainment apps for android. हम आपको आज के “Top 3 Best Free entertainment apps for Android in Hindi” इस article में हम आपको best indian tv channels के Popular android apps बतानेवाले है.

Entertainment apps free download

इस Android apps List में हमने 3 most popular और most downloaded android apps चुने है. in apps को आप play store से free में install कर सकते हो. इन तीनों apps में आपको india के सभी channels की list मिलेगी जिसे आप कभी भी देख पाएंगे.


Top 3 Best Free entertainment apps for android in Hindi


1. OZEE APP

OZEE ये app Zee Entertainment Enterprises Ltd. का official android app

OZEE ये app Zee Entertainment Enterprises Ltd. का official android app है. इसमें आपको zee के सारी भाषाओं के channels मिल जायेंगे. जिसमें music, movies, TV serials, regional Dramas देखने को मिलते है. इस download करने के लिए आपको play store पर जाकर search करना है, OZEE. पहला ही ozee का app आपको दिख जायेगा.

यह app 5 million लोगोने download किया हुआ है. और इसे 4.0 की rating प्राप्त है. इसके size की बात करें तो आपके फ़ोन की बहुत ही कम जगह लेगा. ozee सिर्फ 5.51 Mb का app है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको fast internet की जरुरत होती है.

 

2. VOOT TV

Voot Tv ये app Viacom 18 Digital Media (Colors) का official app

Voot Tv ये app Viacom 18 Digital Media (Colors) का official app है. इसमें आपको colors के साडी भाषाओं के channels देखने को मिल जायेंगे. जिसमें music, movies, TV serials, regional Dramas देखने को मिलते है. download ने के लिए आपको play store पर search करना है ‘Voot Tv’ आपके सामने पहला ही result आ जायेगा.

Voot 10 million लोगोने download किया है और 4.3 की rating दी है. size के मामले में ये app ozee से ज्यादा internal memory लेता है. इस app की size 10.91 Mb है. voot का इस्तेमाल करनेके लिये आपको fast internet की जरुरत पड़ती है.

 

3. HotStar

HotStar app, Novi digital का याने की Star india का official entertainment app

HotStar app, Novi digital का याने की Star india का official entertainment app है. इसमें भी आपको ऊपर दिए हुए apps की तरह सारी भाषाओं के channels देखने का मौका मिलता है. जिसमें Sports, music, movies, TV serials, regional Dramas शामिल है. App को download करने के लिए आपको play store पर HotStar search करना है. पहला ही resalt आपको HotStar का दिख जायेगा.

HotStar app 100 million लोगोने download किया हुआ है. और इसे 4.3 की rating दी है. यह app size के मामले में ozee और voot से भी आगे है. इसकी size 15.39 Mb है. इस पर आपको entertainment का मजा लेने की लिए High Speed internet की जरुरत होती है.

हमने देखा की india के (Top 3 Best Free entertainment apps for android in Hindi) best entertainment apps कोनसे है. अगर आपको कोई सवाल हो तो comment जरुर करें.

 

by Team Tophunt

Leave a Comment