Amazon Daily Quiz Answers

रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट ना करें | जानिए वजह

रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट ना करें: इंडिया का सबसे पॉपुलर mid range xiaomi redmi note 5 pro इस smartphone के लिए MIUI 10 रॉम अपडेट मिल चूका है. अगर आप एक रेडमी नोट 5 प्रो के यूजर है तो आप ये जानकर काफी खुश होगे की रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट मिल जायेगा अब मेरा फ़ोन काफी बढ़िया काम करेगा इसलिए आप गूगल पर सर्च भी करोगे की How to install / update Xiaomi Redmi Note 5 Pro या miui 10 for redmi note 5 pro download. आप खुद के फ़ोन में ये xiaomi का नया अपडेट डालने की सोच रहे है तो जरा ठहरिये और इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए बाद में पक्का कीजिये की आपको रेडमी नोट को अपडेट करना चाहिए या नहीं.

रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट ना करें

रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट ना करें ये मुझे आपको कहना पड़ रहा है क्योंकि मैं भी एक xiaomi note 5 pro यूजर हु और मैंने MIUI 10 official update को खुद के फ़ोन में डाउनलोड कर के इस्तेमाल किया हुआ है. पूरा दिन इस नए अपडेट को इस्तेमाल करते ही मुझे पता चल गया की ये नया रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट में थोड़ी गड़बड़ी है और इसमें से कुछ changes अच्छे नहीं लग रहे है. इस नए रॉम के मैं आपको पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट्स बताऊंगा (Xiaomi Redmi Note 5 Pro MIUI 10 Rom Update Pros and Cons in Hindi) उसके बाद आप ही आगे डिसाइड कीजिये की आपको रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट डाउनलोड  करनी है या नहीं

Xiaomi Redmi Note 5 Pro MIUI 10 Rom Update Pros and Cons in Hindi

Friends जैसे की आपको मैंने ऊपर बताया की Xiaomi Redmi Note 5 Pro MIUI 10 Rom Update Pros and Cons मैं आपको बताऊंगा तो चलिए पहले pros याने की रॉम की अच्छे पॉइंट्स को जान लेते है उसके बाद बुरे पॉइंट्स याने की cons जान लेते है.

Xiaomi Redmi Note 5 Pro MIUI 10 Rom Update Pros

  • एआई सपोर्ट (MIUI 10 AI Support)

MIUI 9.5 के अपडेट में रेडमी नोट 5 प्रो के लिए एआई सपोर्ट (MIUI 10 AI Support) नहीं था. एआई सपोर्ट का मतलब होता है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट. एआई की वजह से आपका फ़ोन आपके यूसेज को आपके बिहेवियर को समझ लेता है और आपको बढ़िया यूजर एक्सपेरिएंस मिले इसलिए काम करता है. एआई सपोर्ट (MIUI 10 AI Support) होने की वजह से आपका रेडमी काफी इंटेलिजेंट होगा और काफी कुछ चीजे वो सोखकर आपको अच्छा एक्सपेरिएंस देने की कोशिश करेगा. ऐसा मान लीजिये की एआई आपके फ़ोन का मैनेजर होगा जो आपकी सब कामा आसान करेगा.

  • लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट

नए रॉम में लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट september 2018 का होगा इस वजह से फ़ोन पर वायरस का अटैक नहीं होगा और फ़ोन की सारी फाइलें, डेटा और सॉफ्टवेयर सुरक्षित रहेंगे. फ़ोन को किसी भी तरह के हैकिंग का खतरा नहीं होगा.

  • फूल स्क्रीन डिस्प्ले

Xiaomi Redmi Note 5 Pro MIUI 10 Rom Update में फूल स्क्रीन डिस्प्ले (full screen display) का जो एक्सपेरिएंस है वो काफी स्मूथ होगा. miui 9.5 में भी फुल स्क्रीन डिस्प्ले का फीचर दिया हुआ था लेकिन वो उतना स्मूथ नहीं था जितना की इस नए रॉम अपडेट में मिलेगा. जैसे की ऊपर मैंने आपको बताया की MIUI 10 Rom Update में AI Support है इसी वजह से फुल स्क्रीन मोड डिस्प्ले में स्वाइप रिस्पॉन्स और gestures का एक्सपेरिएंस सॉफ्ट होगा.

  • न्यू यूजर इंटरफ़ेस एंड साउंड

नए अपडेट में काफी नयी चीजे और साउंड्स यूजर को मिलनेवाली है. नोटिफिकेशन बार काफी वेल बैलेंस्ड और स्मूथ किया है. नेचर के नए साउंड्स इस रॉम में मिलेंगे. फ़ोन के यूजर इंटरफ़ेस के स्ट्रक्चर में थोड़े बहुत चैंजेस किये है.

यह भी पढ़िए: रेडमी नोट 5 प्रो रेड कलर भारत में लॉन्च

Xiaomi Redmi Note 5 Pro MIUI 10 Rom Update Cons

  • स्लो फिंगरप्रिंट स्कैनर रिस्पॉन्स

रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट के बाद फ़ोन के फिंगरप्रिंट स्कैनर का रिस्पॉन्स स्लो हो जायेगा आपको MIUI 9.6 जैसा फ़ास्ट रिस्पॉन्स नहीं मिलेगा. मैंने खुद मेरे रेडमी नोट 5 प्रो में ये प्रॉब्लम देखा है. उम्मीद है की जल्द से जल्द ये प्रॉब्लम कंपनी solve करेगी.

  • स्मार्टफोन हीटिंग प्रॉब्लम

फ़ोन को नए MIUI 10 के साथ अपडेट करने के बाद फोन ज्यादा गरम हो जाता है. नार्मल या हेवी इस्तेमाल के वक्त फ़ोन ज्यादा गरम नहीं होता है लेकिन रेडमी नोट 5 प्रो चार्ज को लगाने के बाद फ़ोन काफी गरम हो जाता है.

  • रैम मैनेजमेंट प्रॉब्लम

Redmi note 5 pro MIUI 10 के साथ अपग्रेड करनेके बाद सबसे ज्यादा समस्या रैम मैनेजमेंट की हुई है. दो या चार एप्प्स इस्तेमाल करने के बाद फ़ोन की रैम 65 से 75 परसेंट तक चली जाती है और ज्यादा एप्प्स इस्तेमाल करने के बाद तो फ़ोन हैंग भी होता है.

  • लो हेडफोन एंड लाउड स्पीकर साउंड

पहले अपडेट के मुकाबले नए रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट के बाद हैडफ़ोन और लाउड स्पीकर साउंड कम हो गया है. गाने या वीडियो चलाते वक्त या फ़ोन की रिंग बजते वक्त आपको ये प्रॉब्लम जरूर समझ में आएगा.

फ्रेंड्स रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट करने के बाद मुझे ये प्रॉब्लम फेस करने पड़े है. उम्मीद करते है की ये प्रॉब्लम कंपनी जल्द से जल्द solve करेगी और हम सभी को एक अच्छी वेल बैलेंस्ड रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम देखने को मिलेगी.

Friends आज का ये “रेडमी नोट 5 प्रो MIUI 10 रॉम अपडेट ना करें | जानिए वजह” आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो जरूर share करें और हमें YouTube और Instagram, Facebook पर जरूर follow करें। आपके कुछ सवाल हो तो जरूर नीचे कमेंट करें, पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. Visit Again….

by Team Tophunt

Leave a Comment