Amazon Daily Quiz Answers | Amazon Quiz List

वॉट्सऐप की लग गई वाट, भारत में वॉट्सऐप बंद होने से 500 मरे !

WhatsApp Not Working: अभी के दौर में चैटिंग से लेकर अर्जेंट मेसेज देना हो तो हम सब व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते है. व्हाट्सऐप हमारे जीवन का एक भाग बन चूका है. इसलिए हम व्हाट्सऐप के बिना एक मिनट भी नहीं रहे सकते. आज याने की 3 नवंबर 2017 को व्हाट्सऐप 40 मिनटों के लिए क्रैश हुआ था. पहले पहले युजर्स को लगा की शायद इंटरनेट का कोई बिघाड हो सकता है. इसीलिए व्हाट्सऐप नहीं चल रहा है. लेकिन पूरी दुनियाभर से रिपोर्ट आने लगे की व्हाट्सऐप डाउन हुआ है, Whats app not working. और लोग #whatsappdown यह हैश टैग का इस्तेमाल करने लगे. उसके बाद पता चला की व्हाट्सऐप की सर्विस डाउन हुई है.

Entertainment apps free download

भारत में 2 बजेसे व्हाट्सऐप 40 मिनटों के लिए नहीं चल रहा था. लेकिन बाद में पहले जैसे ठीक तरहसे चलने लगा है. व्हाट्सऐप सर्विस बंद होने के कारण से पुरे दुनियाभर में काफी हलचल मची थी. सभी को ऐसे लगा की शायद व्हाट्सऐप हैक हुआ है. इससे पहले सितम्बर में भी इसी तरह से व्हाट्सऐप सर्विस डाउन हुई थी.

by Ajinkya Sid
Hello, my name is Ajinkya Sidwadkar also known as Ajinkya Sid and I am a full-time writer on this blog. I write articles on technology-related news and information. I also interested to write articles on current affairs & Quiz questions & answers posts, Deals, Loot & Free Offers.

Leave a Comment