Amazon Daily Quiz Answers | Amazon Quiz List

BHIM APP OFFER: USERS KO MILEGA 750 RUPEES CASHBACK

BHIM APP OFFER: USERS KO MILEGA 750 RUPEES CASHBACK: UPI प्लेटफॉर्म पर चलनेवाला भारत सरकार का ऑनलाइन money transfer application BHIM 1 साल पूरा होने के मौके पर साधारण यूजर्स और व्यापारियों के लिए नए cashback offers लाया है. आज की ये पोस्ट इसी भीम एप ऑफर्स के बारे में है. आप एक सर्वसाधारण यूजर हो या व्यापारी, bhim app का cashback पाने के लिए इस पोस्ट को पुरा जरुर पढें.

bhim app offer

BHIM App Details in Hindi

भीम एप पिछले साल डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर लॉन्च हुआ था. ये एप UPI पर आधारित होने की वजह से पैसे ज्यादा तेजी से सामनेवाले के खाते में जमा हो जाते है. नोटबंदी के बाद ऑनलाइन लेनदेन ज्यादा मात्रा शुरू हुए और लोग online apps का उपयोग करने लगे है लेकिन बाकी के ऐप पैसे एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए काफी टाइम लेते है और चार्जेस भी लेते है. Bhim app बिलकुल फ्री है और फोन कि ज्यादा स्टोरेज भी नहीं कंज्यूम करता है. Bhim app fast, secure और lightweight है.

BHIM APP OFFER: USERS KO MILEGA 750 RUPEES CASHBACK

भीम एप को एक साल पूरा हुआ इसी ख़ुशी के मौके पर National Payments Corporation of India (NPCI) ने BHIM APP OFFER की घोषणा की है. इस नए offer में bhim users को काफी अच्छा कैशबैक मिलता है. 51 रूपये से ले कर 1000 रुपयों तक का कैशबैक users को मिलने वाला है. तो चलिए bhim app offer की सारी जानकारी जान लेते है.

दोस्तों अगर आप bhim app के नए साधारण यूजर (व्यापारी नहीं हो) हो और आपने अभीतक एक भी transaction नहीं किया है तो आपको 1st transaction पर 51 रुपयों का कैशबैक मिलेगा. 51 का कैशबैक पाने के लिए आप 1 रुपयों की राशी दुसरे के खाते में जमा कर सकते है उसके 2 दिन बाद खाते में 51 रूपये जमा किये जायेंगे. उसके बाद अगर आप 1 महीने में uniqe id को 100 रुपयों से ज्यादा पैसे भेजते है तो हर transaction पर 25 रूपये मिलेंगे और कैशबैक ज्यादा से ज्यादा 500 तक होगा. इसके बाद आप और 10 रूपये से ज्यादा राशी के कुल 100 transactions करते है तो 250 कैशबैक मिलेगा. ये सब कैशबैक मिलाकर देखे तो कुल 750 रुपयों का कैशबैक bhim app offer के तहत users को मिलेगा.

Bhim app offer में व्यापारियो को साधारण users से ज्यादा कैशबैक मिल रहा है. जो भी bhim users ने I Am Merchant इस आप्शन को चुना है वो व्यापारियों के categorie में आते है उन्हें 1 महीने में 750 रूपये के बजाए 1000 रुपयों का कैशबैक bhim app को यूज़ करने पर मिलेगा.

Read Also:

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको “BHIM APP OFFER: USERS KO MILEGA 750 RUPEES CASHBACK” ये पोस्ट हेल्पफुल लगी होगी. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर जरुर लिखे करे और youtube channel को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.

BHIM APP OFFER: USERS KO MILEGA 750 & 1000 RUPEES CASHBACK: 

by Ajinkya Sid
Hello, my name is Ajinkya Sidwadkar also known as Ajinkya Sid and I am a full-time writer on this blog. I write articles on technology-related news and information. I also interested to write articles on current affairs & Quiz questions & answers posts, Deals, Loot & Free Offers.

Leave a Comment