Amazon Daily Quiz Answers

Best 5 Real Election results app 2019 list in Hindi

चुनावी माहोल के दौरान काफी सारे लोगों को result की चिंता होती है. इसी चिंता का हल निकालने के लिए वो Election results app को सर्च करते है. काफी सारे apps की list सामने आती है लेकिन उसमे ज़्यादातर घटिया और नकली होते है. ऐसे मे चुनाव के रिज़ल्ट के दौरान सही जानकारी नहीं मिलती है. लेकिन अब आपको ज्यादा सर्च नहीं करना पड़ेगा क्योकि हम आपको Best Real Election results live 2019 apps list को Hindi मे बतानेवाले है.

Election result live 2019 Apps

भारत मे elections चल रहे है और सामान्य से लेकर बड़े बड़े लोगों मे एक ही चर्चा का विषय होता है की चुनाव कौन जीतेगा. ऐसे मे ऑनलाइन application को सर्च किया जाता है और उसे अपने फोन मे install किया जाता है. वो app कई बार फर्जी निकलते है और आपके फोन का imp डाटा चुराकर आपका नुकसान करते है.

आपको तो मालूम है की हमारे फोन मे कितने जरूरी apps शामिल होते है. ऐसे मे आपको कोई भी एप इन्स्टाल करते वक्त पोपुलर या आरिजिनल एप को अपने फोन मे download करना चाहिए.

आपको बता दूँ की live election का result देखने के लिए आपको ज्यादा ढूँढना नहीं पड़ता है. इंडिया के टॉप न्यूज़ app को इन्स्टाल किया तो आपको सही 2019 के लाइव इलैक्शन रिज़ल्ट देखने मिल जाएंगे. तो चलिए जानते है वो कौनसे कौनसे application है.

Election results app 2019 list in Hindi

यहा हम आपको कुछ गिने चुने Election results apps के बारे मे बताएँगे. बताए गए एप्स को आप बिना किसी टेंशन के इस्तेमाल कर सकते है.

1. Zee News Live App

इसे अभी तक 5 मिल्यन से भी ज्यादा बार play store से download किया जा चुका है. और इसे उपयोगकर्ताओ ने 4.3 की रेटिंग दी हुई है. सभी को मालूम है की भारत मे zee news सबसे popular चैनल है. इनके एप मे users को भारत के सभी राजनीतिक जानकारी, इलैक्शन रिज़ल्ट काफी फास्ट मिलता है.

2. ABP Live News App

ये भारत का टॉप न्यूज़ चैनल का एप है. इसमे 24×7 हिन्दी, मराठी, इंग्लिश, बंगाली, गुजरती, पंजाबी और कई regon की language मे इलैक्शन का लाइव रिज़ल्ट देखने मिलेगा. इतना ही नहीं बल्कि इलैक्शन से जुड़ी हर छोटी से छोटी खबर आपतक पहुंचाई जाती है. ये Election results app android और ios के app store पर उपलब्ध है.

3. Aaj Tak News App

ये भी काफी बेहतरीन application माना जाता है. 10 मिल्यन से ज्यादा लोगोने इसे अपने फोन मे इन्स्टाल किया है. रेटिंग की बात करे तो 4.2 है. इस एप मे सिर्फ हिन्दी भाषा मे इलैक्शन से जुड़ी हर खबर मिलेगी.

4. Times Of India App

Times Of India news paper का ये एप 4.2 रेटिंग के साथ 10 मिल्यन से भी ज्यादा बार इन्स्टाल किया जा चुका है. इस एप मे ऑफलाइन रीडिंग फीचर के साथ इलैक्शन की लाइव न्यूज मिलेगी.

5. DailyHunt

डेलि हंट को पहले newshunt के नाम से जानते थे. इसे अभी तक 100 मिल्यन से ज्यादा लोगो की पसंद बना है. इसकी रेटिंग भी 4.3 है. बात करे Election results app 2019 की तो ये एप आपको जरूर ट्राइ करना चाहिए, क्योकि इसमे इंडिया के सभी न्यूज़ websites जुड़ी है. यानि एक ही जगह पर सभी news channels की Election result दिखाई देगी.

आखरी शब्द –

दोस्तो आपको ये पांचों Election results app जरूर इस्तेमाल कर के देखने चाहिए. अगर इन एप की जानकारी से आप संतुष्ट होते है तो उसे आप use कर सकते है. उम्मीद करता हु की आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी है. धन्यवाद.

ऐसे अच्छी जानकारी के लिए आप हमसे youtube की माध्यम से जुड़ सकते है.

by Team Tophunt

Leave a Comment