Amazon Daily Quiz Answers | Amazon Quiz List

Whatsapp for jio phone || सच में jio phone में whatsapp आएगा?

Whatsapp for jio phone

Whatsapp for jio phone || क्या सच में jio phone के लिए whatsapp आएगा?: नमस्कार दोस्तों, आप google पर search करते होंगे की, Whatsapp for jio phone, Download whatsapp for jio phone, whats app in jio phone, can we use whatsapp on jio phone और आपको कोई भी ठोस जवाब नहीं मिल रहा होगा. लेकिन हम आजके इस “Whatsapp for jio phone || क्या सच में jio phone के लिए whatsapp आएगा?” article में सही जवाब देनेवाले है.

“whats app in jio phone” एक अफवाह थी?

24 अगस्त 2017 को jio phone की booking शुरू हुई थी. उसके बाद 60 लाख लोगोने jio feature phone को book किया था. और उन लोगो को phone मिल भी गया है. mobile को book करने से पहले rumours थे, की jio phone में whatsapp होगा. फ़िलहाल नहीं भी होगा तो लोगको बाद में मिल जायेगा. whatsapp और सारी बाते सुन कर लाखो लोग mobile booking पर टूट पड़े. jio की website भी crash हुई. उनमें से 60 लाख लोग jio phone को लेने में कामयाब हुए.

ग्राहकों को phone हाथ में मिले हुए तक़रीबन 1 महिना हुआ. लेकिन अभीतक jio phone में whatsapp का पता नहीं है. तो क्या whats app in jio phone एक अफवाह थी?

हमें आपको बताने में दुःख होता है की Whatsapp for jio phone एक अफवाह थी. क्यों की jio ने whats app के बारें में officially न तो कुछ कहा है. और whatsapp ने भी अपने अपने blog पर अभीतक कुछ नहीं कहा है. इसीलिए jio phone के लिए whatsapp (Download whatsapp for jio phone) ये बात फिलहाल तो भूल जाए.

क्या हम भविष्य में whatsapp का jio phone में इस्तेमाल कर पाएंगें?

ऊपर लिखे हुए सच से आप निराश जरुर हुए होंगे. लेकिन मैं आपको अब एक खुश खबर देनेवाला हूँ.

क्या हम भविष्य में whatsapp का jio phone में इस्तेमाल कर पौएँगे? (can we use whatsapp on jio phone). इसका जवाब है, हा हम भविष्य में whatsapp अपने jio mobile में जरुर download कर पाएंगें. क्योंकि jio phone का hardware काफी दमदार है. दूसरी side देख्ने तो kaios भी एक powerful oparating system है. यह कहा जा सकता है की, jio phone whatsapp support करता है. अगले कुछ महिनों में whatsapp को एक बड़ा platform तैय्यार होनेवाला है. इसीलिए jio phone user को whatsapp जरुर मिलनेवाला है. लिकिन उसके लिए थोडा इन्तजार करना होगा.

उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे आजके ” Whatsapp for jio phone || सच में jio phone में whatsapp आएगा? ” इस post में मनचाह उत्तर मिला होगा. अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो जरूर comment करें.

by Ajinkya Sid
Hello, my name is Ajinkya Sidwadkar also known as Ajinkya Sid and I am a full-time writer on this blog. I write articles on technology-related news and information. I also interested to write articles on current affairs & Quiz questions & answers posts, Deals, Loot & Free Offers.

2 thoughts on “Whatsapp for jio phone || सच में jio phone में whatsapp आएगा?”

Leave a Comment