Amazon Daily Quiz Answers | Amazon Quiz List

Airtel offers 1GB 3G data for 28 days at Rs 65

Airtel offers 1GB 3G data for 28 days at Rs 65: दोस्तो Tophunt पर आपका बहुत स्वागत है. आज का हमारा विषय Airtel offers के बारे में है. Jio को टक्कर देने के लिए airtel काफी जुज रहा है. हाल ही में Airtel ने jio के 49 वाले प्लान को टक्कर दिल के लिए 65 का नया प्लान पेश किया है. तो चलिए Airtel के इस नए offer के बारे में जानते है.

Airtel offers 1GB 3G data for 28 days at Rs 65

Airtel ने अपने prepaid यूजर्स के लिए 65 रूपयों के नए प्लान का ऐलान किया है. इस airtel offer के जरिए यूजर्स को 1GB 2G और 3G data 28 दिन के validity के साथ दिया जाएगा. यूजर्स ध्यान रखे कि इस एयरटेल ऑफर में 4G data नहीं दिया जाएगा आप सिर्फ 3G और 2G नेटवर्क पर ही इस 1Gb को use कर सकेंगे.

Airtel के plan सेक्शन में पहले से ही 49 रूपयों का 3G/4G 2Gb Data वाला plan 28 दिन के validity के साथ उपलब्ध है. फिर भी कंपनी ने ये 65 रूपयों का plan उपलब्ध करवाया है और इसे एक बेकार प्लान माना जा रहा है. लेकिन 65 वाला प्लान कुछ ही Region में मुहैय्या कराया जाएगा. खास कर के उन इलाकों में जहां पर airtel का 4G network उपलब्ध नहीं है.

Airtel offers vs Jio offers

दोस्तो Airtel और jio के प्लान्स में कंपैर करें तो Airtel के 49 वाले प्लान में 2GB 3G / 4G data 28 दिन के validity के साथ मिलता है इसमें calling free नहीं मिलती है. Airtel offers के तहत मिलनेवाले 65 रुपए के प्लान में यूजर्स को सिर्फ 1 GB data 2G / 3G network पर मिलेगा और कॉलिंग फ्री नहीं होगा.

Jio offers में मिलने वाले प्लान्स काफी अच्छे है क्यों कि jio phone के लिए मिलनेवाला 49 का प्लान काफी बढ़िया है क्यों कि इसमें 2Gb 4G data के साथ यूजर्स को unlimited calling 28 days के validity के साथ मिलता है. ये प्लान सिर्फ जिओ फोन के लिए उपलब्ध है. Jio का दूसरा प्लान 98 का है जिसमें हर एक जिओ यूजर को 2GB 4G data और unlimited calling 28 days के validity के साथ मिलता है.

Read Also: Jio Prime membership end on 31 March 2018, What Next?

दोस्तों उम्मीद करता हु की आज के Airtel offers 1GB 3G data for 28 days at Rs 65 इस पोस्ट में आपको सही जानकारी मिली है. आपको टेक्नोलॉजी पर ऐसे पोस्ट सबसे पहले पड़ने हो तो हमे facebook पर जरुर लिखे करे और youtube channel को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद.

by Ajinkya Sid
Hello, my name is Ajinkya Sidwadkar also known as Ajinkya Sid and I am a full-time writer on this blog. I write articles on technology-related news and information. I also interested to write articles on current affairs & Quiz questions & answers posts, Deals, Loot & Free Offers.

Leave a Comment