jio phone hotspot kaise chalu kare ये सवाल आपके मन में आता है? तो ये पोस्ट पूरी पढ़िए क्यों की मैं इसमें jio phone hotspot setting करके इंटरनेट शेयर किया जा सकता है?, jio phone hotspot update मिलेगा या नहीं?, jio phone usb tethering on करने का तरीका क्या है? और jio phone hotspot youtube वीडियोस इन सारे सवाल और टॉपिक्स के बारे में डिसकस करूँगा।

Jio phone hotspot kaise chalu kare – रिलायंस जिओ फ़ोन
जियो फ़ोन को 2017 में लॉन्च किया था और देखते ही देखते ये फ़ोन इतना मशहूर हुआ की फीचर फ़ोन के बिक्री के सारे रिकॉर्ड इस जियो फ़ोन ने तोड़े है. ये फ़ोन भारतीय लोगों की जरुरतो को देखकर बनाया गया है. जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी वाले इस फोन की कीमत शुरुवाती दिनों में 1500 रूपये थी. 1500 रुपए रिफंडेबल अमाउंट देकर ये फ़ोन मिलता था.
3 साल जिओ मोबाइल को यूज कर के जियो कंपनी को लौटाने के बाद 1500 रूपये वापिस मिलेंगे ऐसे कंपनी ने कहा था. लेकिन फिलहाल कंपनी ने जिओ मोबाइल की कीमत 501 रुपए(नॉन रिफंडेबल) कर दी है और उसके साथ 594 रुपयों का रिचार्ज कर के 6 महीनों के लिए 90GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दिया है. जियो फोन को 501 रूपये में खरीदने के लिए आपको एक पुराना कीपैड वाला फ़ोन एक्सचेंज करना होगा। उसके लिए कंपनी ने टर्म्स एंड कंडीशंस दिए है.
इस फ़ोन के ऍप्स काफी ट्रेंडिंग में रहते है. jio phone whatsapp इस कीवर्ड ने तो गूगल पर धमाका मचा दिया है. हर एक jio phone whatsapp को यूज करना चाहता है और वो अभी पॉसिबल भी है. हर कोई अब jio app store से jio phone whatsapp को डौन्लोड कर सकता है. ये तो बात हुई जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप्प डौन्लोड करने की बात लेकिन आजका हमारा मुख्य विषय ” Jio phone hotspot “.
Jio Phone Hotspot kaise chalu kare
Jio Phone में Hotspot कैसे चालू करें? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब Jio कंपनी के पास भी जवाब नहीं है. लेकीन दोस्तों इंटरनेट पर आपको गुमराह करनेवाली जानकारी मिलेगी की jio phone hotspot update आचुका है अब आप jio phone hotspot setting on कर सकते है. लेकिन ये सब फर्जी है. इसी के साथ jio phone hotspot youtube पर भी मशहूर है. यूट्यूब पर Jio Phone Hotspot इस टॉपिक पर लाखों वीडियोस है.
जिओ मोबाइल में wifi उपलब्ध है याने की मोबाइल का हार्डवेयर hotspot feature को सपोर्ट करता है लेकिन jio phone पर फिलहाल hotspot का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. कंपनी खुद के Jiofi wifi को बेचना चाहती है. अगर कंपनी हॉटस्पॉट उपलब्ध करवाती है तो jio fi का बिज़नेस बंद हो जायेगा।लेकिन क्या पता जिओ के मन में क्या .चल रहा है शायद वो jio phone में hotspot का update दे सकती है.
jio phone hotspot update जैसे ही officially उपलब्ध होता है मैं आपको इस ब्लॉग के जरिये बताऊंगा। दोस्तों इंटरनेट पर बताये गए सभी jio phone tricks बिलकुल झूठे होते है. ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट लिख कर लोग विज़िटर्स का ध्यान खींचना चाहते है. jio mobile के जाते जाते आपको jio phone usb tethering के बारे में बताना हूँ. गाइस jio phone usb tethering जैसा भी ऑप्शन फ़िलहाल मोबाइल में उपलब्ध नहीं है. आगे चल के ये ऑप्शन कंपनी दे सकती है.
आपकी कोई शिकायत हो या सवाल, सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें। मुझे आप instagram, facebook पर फॉलो कर सकते है साथ में Tophunt Tech youtube channel subscribe कर सकते है जिससे आपको ज्ञान, वीडियो के जरिये मिलेगा।
this is good post sir thanks for the sharing this post
अरे भाई मुझ अपने jio phone me tik tok कैस चलाएं ।
Awesome information
awesome sir
Tanks for the help sir ji
Awesome sir
bahu aacha hai
thanks, sir for this information
जियो फोन मे प्ले स्टोर कैसे चलाऐ
Thanks sir for this information…..
jio ph mai instagraam kese chlaye
Sir,jio phone me facebook se photo download kaise kare , hotspot kaise chalaye, whatsapp par lock kaise lagaye, wifi par lock kaise lagaye, fingerprinte screen lock kaise lagaye
Nice Info Bhai
big thanks sir
nice information brother